---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 24, 2023

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टॉर्च रैली का जिले में हुआ स्वागत





शिवपुरी- 
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी मध्यप्रदेश कर रहा हैं। इसमें 27 खेलों की प्रतियोगिताए होनी है। इस खेल का महाकुंभ मध्यप्रदेश के 8 शहरों में आयोजित होगा। इसमें सम्पूर्ण भारत से 6000 से अधिक खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जीतेगें। खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 की टार्च रैली जो कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के 52 जिलों में अलग-अलग तिथियों में जा रही है।  मंगलवार 24 जनवरी को इस टार्च रैली का स्वागत राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम गणेश जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण और शहरी नागरिकों ने टॉर्च का भव्य स्वागत किया।

टार्च रैली ग्राम मुढेली से होते हुए ग्राम बिलोकला, असुआखेड़ी, चौकी, कुसीयारा, टोंगरा, पिपरसमां, तानपुर, लालगढ़, लोहादेवी, करमाजखुर्द, करमाजकलां, ख्यावदाकलां, कबीरखेड़ी, कुडावदा, छार, दर्रोनी, रातौंर, शिवपुरी खेल परिसर से  शिवपुरी पोलोग्राउण्ड तक पहुंची। 25 जनवरी को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे ग्राम सिंहनिवास, जसराजपुर, रामखेड़ी, ठर्रा, बिलारा, सिरसौद, पोहरी चौराहा से होते हुए श्योपुर जिले के लिए रवाना होगी।

टॉर्च रैली का स्वागत सुबह कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने किया। विभिन्न गांव से होते हुए यह रैली शिवपुरी शहर में खेल स्टेडियम पहुंची जहां दोपहर के समय इस का भव्य स्वागत किया गया टॉर्च रैली पूरी टीम के साथ शिवपुरी शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से होकर गुजरी। इस दौरान खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे, प्रशिक्षक के साथ-साथ सभी खेल संघ के पदाधिकारी, समस्त खेल के 250 से अधिक बालक-बालिका खिलाड़ी उपस्थित थे। इस मौके पर खेलो इंडिया एंथम, हुक स्टेप, एवं टार्च गीत गाया गया। टॉर्च (मशाल) रैली में थीम सांग“ एम.पी. में शोर मचा दो... अपना अपना ज़ोर लगा दो, जोश दिखा दो, जान लगा दो, हिंदुस्तान का दिल धड़का दो” पर सभी खिलाड़ी ने जोश से भरकर भाग लिया। नगर में रैली का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

No comments:

Post a Comment