शिवपुरी-सामाजिक संगठन के रूप में सेवा कार्य करने वाले सेवाभावी वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई जिला शिवपुरी की कार्यकारिणी का गठन करते हुए शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय वीर सावरकर पार्क परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य महिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह एवं लोहरी उत्सव एवं मकर संक्रांति उत्सव पर पतंग प्रतियोगिता के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में भरत अग्रवाल प्रांतीय महामंत्री वैश्य महासम्मेलन एवं हरिओम जैन जिलाध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन, अजीत जैन धौलागढ़ महामंत्री मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत मॉं लक्ष्मीजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के सम्मान के बाद सर्वप्रथम महिला इकाई द्वारा मनोनीत नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई जिसमें शिवपुरी जिला प्रभारी श्रीमती प्रीति जैन, जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा अग्रवाल, नगर अध्यक्ष श्रीमती भारती जैन, उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता अग्रवाल, श्रीमती विनीता जैन एवं श्रीमती शिखा बंसल एवं संगीता राठी, सचिव श्रीमती नंदा खंडेलवाल एवं श्रीमती लता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुमन कोठारी, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती नम्रता गर्ग एवं श्रीमती रीता गर्ग, प्रचार सचिव श्रीमती अलका नाटा एवं श्रीमती सुनीता अग्रवाल शामिल है
जिन्होंने अपने पदीय दायित्व की शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रीति जैन, भारती जैन, रेखा अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, शिखा बंसल, नंदा खंडेलवाल, अंशु अग्रवाल, रीता गर्ग, मधु मित्तल, नमृता गर्ग, निशा गोयल, ज्योति सिंघल, सरिता गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, हेमलता बंसल, शीला मित्तल, प्रार्थना अग्रवाल, मंजुला जैन, पूनम मंगल, संध्या खंडेलवाल आदि मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment