---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 22, 2023

मुस्लिम कमेटी भौंती ने कब्रिस्तान की जगह के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया


कब्रिस्तान के लिए जमीन आवंटित करने की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय हुआ आक्रोशित

शिवपुरी-जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र के भौंती गांव में में इन दिनों विकट परिस्थितियों में मुस्लिम समुदाय को गुजरना पड़ रहा है जहाँ एक ओर सरकार हर समुदाय बिशेष के लिए हर लाभदायक मूल भूत समस्या से निजात दिला रही है वही दूसरी ओर पिछोर विधान सभा के भौंती गांव में मुस्लिम समाज के लिए कब्रिस्तान के लिए जगह ही नही है जहां किसी व्यक्ति बिशेष का इंतेकाल हो जाता है तो उक्त व्यक्ति की मय्यत को करैरा या शिवपुरी की कब्रिस्तान में दफन करने के लिए लाया जाता है जो कि बेहद निंदनीय बात है, इस कृत्य के लिए मुस्लिम समाज काफी समय से संघर्ष कर रहा है परंतु कोई हल नही हो रहा है इसी क्रम में आज मुस्लिम समाज आक्रोशित हुआ और जिला मुख्यालय शिवपुरी पहुच कर कलेक्टर के नाम कब्रिस्तान जगह आवंटन हेतु ज्ञापन दिया गया,।

जानकारी के अनुसार आज करीब 2 बजे मुस्लिम समाज के 2 दर्जन से अधिक समुदाय विशेष ने एकजुट होकर जिला मुख्यालय पहुच कर ज्ञापन दिया अपनी मांग करते हुए बताया कि पिछले काफी समय से कब्रिस्तान की जगह न होने के चलते समुदाय विशेष को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर अनेक बार तहसीलदार भौंती व पिछोर एसडीएम को लिखित रूप से गम्भीर मामला देखते हुए आवेदन किया उसके बाद भी समस्या हल नही हुई, 7 जनवरी को सत्तार खान नामक व्यक्ति की मय्यत हो गई थी जिनको शिवपुरी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया जिसके बाद से मुस्लिम समाज भारी आक्रोश में है। 

समाज के मोजाजिद व्यक्तियों ने बताया कि भौंती गांव में सरकारी सर्वे नम्बर 1739 /2 रकबा 0.84 हेक्टेयर जो कि कब्रिस्तान के लिए पहले से आरक्षित है जिस पर गांव के दबंग रामबाबू पुत्र भुजबल कोली निवासी भौंती शासकीय भूमि पर अबैध कब्जा कर रहा है साथ ही मुस्लिम समुदाय के लिए परेशानी का सबब बने हुए है इंतेकाल के बाद शव को दफन नहीं करने दे रहा है ऐसी स्तिथि मुस्लिम कमेटी भौंती ने न्याय की मांग के लिए कलेक्टर शिवपुरी का दरबाजा खट खटाया है। ज्ञापन में शहर से मौजूद अफसर खान एडवोकेट, अमजद खान एडवोकेट, मोहसिन खान समाज सेवी,समीर खान,शानू अंसारी, फरदीन खान, भौंती से मौजूद लोग लियाकत खान, भौंती, राशिद खान, इस्माइल खान,मोहम्मद जावेद,मोहम्मद आरिफ,मोहम्मद आतिफ,मोहम्मद इरशाद,वाहिद खान,जाहिद खान,जुनैद खान, हंसन खान, मोहम्मद तय्यब आदि लोग ज्ञापन में मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment