दो बत्ती चौराहा और खेल परिसर में शामिल हुए मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यशिवपुरी-शिवपुरी के पर्यटक स्वागत केंद्र पर आज मॉर्निंग वॉक के दीवानों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीराबेन के निधन पर शोक जताया और मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस शोक सभा में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ओमी जैन ने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा बेटा पैदा करने वाली उस पुण्य आत्मा को हम सब नमन करते हैं और उनके द्वारा दिए गए उपदेश काम करो बुद्धि से जीवन जियो शुद्धि के सिद्धांत पर कार्य करने का संकल्प लेते हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिओम नरवरिया काका ने कहा कि आज मोदी जी में उनकी मां के द्वारा दिए गए सभी संस्कार दिखाई देते हैं और आज वे पूरे विश्व में एक शक्तिशाली नेता के रूप में जाने जाते हैं उनकी ही मां का आशीर्वाद है कि वे तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री और दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री मनोनीत हुए हैं। विष्णु गोयल (वकील साहब, विमल जैन(मामा), संजय ओझा, रवि नायर,शिशुपाल सिंह बैंस, सम्मति जैन, संजय गुप्ता, कपिलजी, धर्मेंद्र रजक, मुनेंद्र सिंह, तूलाराम चौधरी,विनोद तिवारी, अजीत सिंह राठौर,प्रशांत गुर्जर, मनीष राठौर, आदित्य गुप्ता,अनिल गुप्ता विजय गुप्ता, उपेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।
इसी क्रम में जिला खेल परिसर में भी मॉर्निंग ग्रुप वॉक व पैडरल ग्रुप के सदस्यों के द्वारा भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य माताजी के निधन पर गहन शोक श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। यहां जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे, जूडो खेल प्रशिक्षक शिशुपाल रघुवंशी, दीपक गोयल, भरत श्रीवास्तव पटवारी, अमित जैन टिंकल, पिंकू भैया, विकास अग्रवाल बॉली, अमित शिवहरे, मनीष जैन मावा वाले, सुभाष कुशवाह, परवेज खान, राजू यादव (ग्वाल), शराफत खान, आदि शामिल हुए। उपस्थितजनों के द्वारा 02 मिनिट का मौन धारण कर प्रधानमंत्री को धैर्यधारण करने की प्रार्थना ईश्वर से की।
No comments:
Post a Comment