Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 9, 2023

श्रीभैरवदास आश्रम सतनबाडा पर कांग्रेस नेता राघवेन्द्र सिंह तोमर गुड्डू भैया ने भागवत के समापन में लिया भाग


शिवपुरी-
जिला शिवपुरी के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सतनबाडा में श्रीभैरवदास जी महाराज के आश्रम पर विगत 2 जनवरी से साप्ताहिक भागवत कथा का अयोजन किया जा रहा था, भागवत कथा समापन के अवसर पर प्रसादी भंडारे में किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह तोमर गुड्डू भैया अपने साथियों के साथ पहुंचे और प्रसादी ग्रहण की। गुड्डू भैया द्वारा आश्रम पर उपस्थित संत महात्माओं को शॉल और माला भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भंडारे में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को टीम गुड्डू भैया द्वारा नववर्ष  2023 की शुभकामनाए वाले लगभग चार हजार कैलेंडर भी बांटे गए। 

भैरवदास जी महाराज आश्रम पर ऐसा कार्यक्रम हर साल होता हैं, क्षेत्र के लोगों की भावनाएं इस आश्रम से जुड़ी हुई हैं, इसीलिए श्रद्धालू बड़ चढ़कर यहां सेवा भाव से आते हैं और हर संभव सेवा करते हैं। इसी क्रम में राघवेन्द्र सिंह तोमर गुड्डू भैया द्वारा भी इस कार्यक्रम में सेवा भाव से 51 घी की टीन की सेवा की गईं। विदित है कि गुड्डू भैया पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की ओर से काफी सक्रियता के साथ जनता के बीच पहुंचकर भाजपा सरकार में कमरतोड़ मंहगाई, बेरोजगारी आदि से त्रस्त हो चुके लोगों को कमलनाथ सरकार की खूबियों को बताने में लगे हुये हैं।

No comments:

Post a Comment