यातायात नियमों के पालन को लेकर लोगों को किया गया जागरूकशिवपुरी-समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के द्वारा इन दिनों ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान में योगदान दिया गया। यहां जेसीआई डायनेमिक संस्था की आईपीपी श्रीमती किरण उप्पल, अध्यक्ष श्रीमती अनु मित्तल, सचिव श्रीमती कविता अरोरा के द्वारा सर्वप्रथम इस महत्वपूर्ण अभियान को प्रारंभ करने वाले यातायात प्रभारी रणवीर यादव का माधवचौक चौराहे पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया और इस दौरान माईक से ही लोगों से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान करते हुए लोगों को जागरूक किया गया।
यहां जेसीआई डायनेमिक संस्था के द्वारा यातायात जागरूकता अभियान का कार्यक्रम किया गया जिसमें जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा ट्रैफिक पुलिस के टीआई रणवीर सिंह के साथ मिलकर शहर के ट्रैफिक सिग्नल पर जाकर लोगों को ट्रैफिक के नियमों के प्रति जागरूक किया गया, लोगों को समझाया गया कि वह हेलमेट लगाकर रखें, सीट बेल्ट का प्रयोग करें और अपने व अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें। इस अभियान के दौरान जो लोग हेलमेट लगाकर निकले उन्हें पुष्प देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जेसीआई डायनेमिक संस्था अध्यक्ष जेसी अनु मित्तल द्वारा अपने सभी पदाधिकारी एवं जेसीआई डायनेमिक टीम के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में योगदानल दिया गया। कार्यक्रम समापन पर आभार प्रदर्शन सचिव जेसी कविता अरोरा द्वारा व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में जेसीआई डायनेमिक की आईपीपी जेसी किरण उप्पल, सचिव जेसी कविता अरोरा, वाइस प्रेसिडेंट जेसी पिंकी गोस्वामी, कोषाध्यक्ष जेसी शैलजा शर्मा, नीड ब्लड कॉल जेसी मोनिका तोमर, जेसी कविता धाकड़, जेसी सोनलता गॉड़, आदि एवं अन्य डायनामिक सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment