Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 4, 2023

श्री सम्मेद शिखर की पवित्रता को बचाने जैन समाज का तीसरे दिन भी जारी रहा आन्दोलन


अभा क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन, विहिप सहित अन्य संगठनों ने दिया समर्थन, श्रीसम्मेद शिखर बचाने महिला मंडलों ने भरी हुंकार

शिवपुरी-20वें तीर्थंकर के रूप में जैन समाज की धरोहर अमिट पहचान श्रीसम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने के विरोध को लेकर सकल जैन समाज शिवपुरी का स्थानीय माधवचौक मार्ग पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी लगातार जारी रहा। श्रीसम्मेद शिखर की पवित्रता को बचाए रखने और संरक्षण प्रदान करने को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा भी इस अनिश्चितकालीन धरने में शामिल होकर प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, विहिप, जैन श्वेातम्बर समाज सहित जैन समाज के विभिन्न संगठनों में शामिल महिला मंडल भी श्रीसम्मेद शिखर बचाने को लेकर महिलाओं ने भी मंच से हुंकार भरी है और पूर्ण तन्मयता के साथ श्रीसम्मेद शिखर की पवित्रता बनाए रखते हुए झारखण्ड व केन्द्र सरकार से आह्वान किया गया है कि वह अतिशीघ्र आदेश जारी कर श्रीसम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल से बचाए रखने में अपनी भूमिका निभाऐ अन्यथा संपूर्ण देश भर में जैन समाज का यह प्रदर्शन इसी तरह से अनवरत रूप से जारी रहेगा। 

इस दौरान वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ.एच.पी.जैन के द्वारा अपनी कविताओं के माध्यम से श्रीसम्मेद शिखर के अस्तित्व को बचाए रखते हुए आन्दोलनकारियों में जोश भरने का कार्य किया गया। मंच से पं.बृजेश शर्मा के द्वारा भी धार्मिक स्थल को पर्यटक स्थल घोषित करने पर ऐतराज जताया गया और इस तरह के कृत्य से धार्मिक स्थान की पवित्रता धूमिल होगी इसलिए ऐसे निर्णय वापिस लिए जाऐं। अभा क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन के जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह बैश ने भी जैन समाज के श्रीसम्मेद शिखर को पवित्र स्थल से पर्यटक स्थल घोषित होने को लेकर ऐतराज जताया और इस तरह के निर्णय की शीघ्र वापिसी की मांग की साथ ही समस्त क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन की ओर से आश्वस्त किया गया कि जैन समाज के पवित्र धार्मिक की रक्षा और संरक्षा में वह सदैव अग्रणीय रूप से आगे रहकर सम्मिलित रहेंगें। 

कार्यक्रम का सफल संचालन माणिक जैन ने किया जबकि मिल रहे विभिन्न संगठनों के सहयोग के प्रति महेन्द्र जैन भैय्यन के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन, रामदयाल जैन, तेजमल सांखला, सौरभ जैन, पवन सिंघल, पदम जैन, मनीष जैन मावा वाले अध्यक्ष वात्सल्य समूह, संजीव जैन, विनोद जैन, टीटू जैन आदि सहित सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे।


श्रीसम्मेद शिखर बचान आगे आए विभिन्न संगठन, महिला संगठनों ने भी भरी हुंकार

जैन समाज के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रीसम्मेद शिखर को संरक्षा और सुरक्षा के साथ-साथ उसे संरक्षित करने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। यहां श्रीसम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल घोषित करने के विरोध में आयोजित अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन में पुलक जनचेतना मंच से अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन, महिला जागृति मंच से श्रीमती सरोज जैन, ऐरादेवी महिला मंडल से श्रीमती ममता जैन, श्रीमती मंजू जैन, त्रिशला महिला मंडल से श्रीमती कल्पना जैन, राजकुमारी जैन, पारस महिला मंडल से श्रीमती काजल जैन, वीर महिला मंडल से श्रीमती कुसुम जैन, शिमला जैन, विमर्श महिला मंडल से श्रीमती मीरा जैन, विराज जैन, पाठशाला परिवार से अनामिका जैन सहित हैप्पी ग्रुप, राजुल महिला मंडल आदि संगठनो की महिला सदस्यों ने भी श्रीसम्मेद शिखर की पवित्रता बचाने को लेकर मंच से हुंकार भरी और केन्द्र व झारखण्ड सरकार से इस निर्णय को वापिस लेने की मांग की।

मुनि श्री 108 सुज्ञेय सागर जी महाराज की समाधि से जैन समाज में उपजा रोष, विरोध स्वरूप कराऐंगें 6 को सामूहिक मुंडन
केंद्र सरकार द्वारा शाश्वत तीर्थराज सिद्धक्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में पिछले 10 दिन से सांगानेर जयपुर में आमरण अनशन कर रहे परम पूज्य मुनि श्री 108 सुज्ञेय सागर जी महाराज जी की समाधि मंगलवार को हो गयी है जिससे जैन समाज में भारी रोष व्याप्त हो गया है और वह इस गूंगी बहरी सरकार की आँखें खोलने के लिए जैन समाज के अनेक सदस्य आगामी 6 जनवरी शुक्रवार को शिवपुरी में चल रहे धरना स्थल माधव चौक शिवपुरी पर सामूहिक रूप से बड़ी संख्या में मुंडन कराएंगे। इस मुंडन कार्यक्रम के लिए जैन मिलन के अध्यक्ष अल्पेश जैन को संयोजक बनाया गया है। जिसमें अभी तक अल्पेश जैन, दिनेश जैन कल्लू, सूरज जी जैन, भीकम चंद जैन, मनोज जैन अमोल, प्रकाश चंद जैन, भानु प्रकाश जैन, अजित जैन अध्यक्ष गौशाला समिति, मनोज जैन अलमारी,राकेश जैन अन्नू मन्नू,आदि के द्वारा संकल्प लेते हुए मुंडन कराने की सहमति प्रदान की गई है जबकि अन्य सैकड़ों लोग भी विरोध स्वरूप इस धरना स्थल पर पहुंचकर मुंडन कराकर अपना विरोध दर्ज कराऐंगें।

No comments:

Post a Comment