शिवपुरी-जिले के पोहरी विकास संवाद पोहरी द्वारा एड के सहयोग संचालित टीवी निवारण परियोजना के ग्राम भोजपुर लक्ष्मीपुरा उपसिल और कोल्हापुर मे टीवी निवारण परियोजना का संचालित किया जा रहा है इस परियोजना के गांव मे अधिकांश टीवी मरीज सहरिया जाती के लोग है और सहरिया में टीवी की बीमारी अधिकांश देखी व पायी जाती है। आज की इस कड़कती ठंड को देखते हुए विकास संवाद द्वारा स्वेटर वितरण किए गए। इस समय हम ठंड को देखे तो आजकल चरम सीमा पर है और ऐसी स्थिति में जो टीवी के मरीज हैं उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता वैसे भी कम है, इस कड़ाके की ठंड को वह कैसे सहन करेंगे, खासकर सहरिया आदिवासियों में वैसे भी आर्थिक स्थिति से कमजोर होती है, ऐसे में बेहद जरूरी है कुछ गरम कपड़े की इन मरीजों की अतिअवशकता महसूस की। विकास संवाद द्वारा परियोजना के 4 गांव में टीवी के सभी मरीजों को स्वेटर वितरण का कार्य किया गया है जिससे वह अपनी ठंड को आसानी से निकाल सकें। यहां अजय यादव विकास संवाद द्वारा बताया गया कि आजकल देखा जाए तो ठंड बहुत चरम सीमा को छू रही है ऐसी स्थिति में इन टीवी मरीजों को गर्म कपड़े की अति आवश्यकता थी इसलिए विकास संवाद द्वारा टीवी के 4 गांव के सभी मरीजों को स्वेटर वितरण किए गए हैं जिससे वह अपनी ठंड को आसानी से निकाल सके।
शिवपुरी-जिले के पोहरी विकास संवाद पोहरी द्वारा एड के सहयोग संचालित टीवी निवारण परियोजना के ग्राम भोजपुर लक्ष्मीपुरा उपसिल और कोल्हापुर मे टीवी निवारण परियोजना का संचालित किया जा रहा है इस परियोजना के गांव मे अधिकांश टीवी मरीज सहरिया जाती के लोग है और सहरिया में टीवी की बीमारी अधिकांश देखी व पायी जाती है। आज की इस कड़कती ठंड को देखते हुए विकास संवाद द्वारा स्वेटर वितरण किए गए। इस समय हम ठंड को देखे तो आजकल चरम सीमा पर है और ऐसी स्थिति में जो टीवी के मरीज हैं उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता वैसे भी कम है, इस कड़ाके की ठंड को वह कैसे सहन करेंगे, खासकर सहरिया आदिवासियों में वैसे भी आर्थिक स्थिति से कमजोर होती है, ऐसे में बेहद जरूरी है कुछ गरम कपड़े की इन मरीजों की अतिअवशकता महसूस की। विकास संवाद द्वारा परियोजना के 4 गांव में टीवी के सभी मरीजों को स्वेटर वितरण का कार्य किया गया है जिससे वह अपनी ठंड को आसानी से निकाल सकें। यहां अजय यादव विकास संवाद द्वारा बताया गया कि आजकल देखा जाए तो ठंड बहुत चरम सीमा को छू रही है ऐसी स्थिति में इन टीवी मरीजों को गर्म कपड़े की अति आवश्यकता थी इसलिए विकास संवाद द्वारा टीवी के 4 गांव के सभी मरीजों को स्वेटर वितरण किए गए हैं जिससे वह अपनी ठंड को आसानी से निकाल सके।
No comments:
Post a Comment