खाती बाबा क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजनशिवपुरी-खाती बाबा क्रिकेट क्लब बदरवास विधानसभा पिछोर में किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नए साल 2023 के अवसर में बदरवास के युवाओं द्वारा खाती बाबा क्रिकेट क्लब बदरवास द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। चुनाव में मुख्य अतिथि के रुप में मनीष अग्रवाल जिला मंत्री भाजपा उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन बसता है, स्वस्थ मन ही स्वस्थ भारत का निर्माण करता है, युवा खेल के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ रखता है और स्वस्थ भारत विश्व में गुरु बनने की क्षमता रखेगा इसलिए जितना युवा खेलेगा उतना भारत बढेगा।
उद्घाटन में प्रथम मैच के प्रथम मैच बदरवास और खेराबस की टीम के बीच में खरल गया। खाती खाती बाबा क्रिकेट टेनिस टूर्नामेंट 2023 (बदरवास) में प्रमुख रूप से पुष्पेंद्र परिहार महामंत्री, श्रवण लोधी पगारा, युवा भाजपा नेता सुरेश शर्मा गुरु जी, राधेलाल एंपायर, आकाश गुप्ता, टूर्नामेंट अध्यक्ष- महेंद्र राजा परमार, जनपद सदस्य अनरथ सिंह लोधी सरपंच, जय देवी परिहार, क्रिकेट ग्रुप प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, शंकर लोधी, नरेंद्र, सुदामा लोधी, आनंद गुप्ता, विजय पांडेय (मीडिया प्रभारी), धर्मेंद्र राजा चौहान, शिवम शर्मा, रवि शर्मा, अंकित यादव, महेंद्र सिंह आदि सहित खेल प्रेमी बंधु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment