---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 23, 2023

गहोई समाज की एकता के लिए आवश्यक है संगठित समाज : संस्थापक श्रीमती निर्मला गहोई










किसी भी समाज का उत्थान उसकी सामाजिक शक्ति से होता है : अध्यक्ष इंजी.शिवशंकर सेठ

गहोई वैश्य समाज महिला एवं नव युवक मण्डल का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

शिवपुरी-किसी भी समाज की यदि संपन्नता और सामाजिक संगठना देखनी हो तो आवश्यक है कि समाज एकत्रीकरण के साथ-साथ सामाजिक एकता भी बनी रहे और यह तभी संभव है जब हम सभी समाजजन एक-दूसरे की बुराईयों को दूर करते हुए अच्छाईयों को ग्रहण करें और प्रेम-सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए गहाई समाज की एकता के लिए संगठित समाज का निर्माण करें, तब निश्चित ही समस्त गहोई समाज एकता के सूत्र में पिरोया हुआ नजर आएगा, आज महिलाऐं और नव युवक अपने दायित्व की शपथ लेकर समाज में आगे आने का अनुकरणीय कार्य कर रहे है यह सामाजिक संगठन में भी अपनी भूमिका निभाऐं, यही अपेक्षा है। उक्त उद्गार व्यक्त किए गहोई समाज वैश्य महिला मंडल की प्रथम अध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीमती निर्मला गहोई ने जो स्थानीय होटल मातोश्री में आयोजित गहोई समाज महिला एवं नव युवक मंडल के संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रही थी। 

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गहोई समाज के अध्यक्ष इंजी.शिवशंकर सेठ ने भी अपने संबोधन में समाज को सशक्त समाज के उत्थान के लिए सामाजिक शक्ति के रूप में संगठित होने का आह्वान किया और उन्होंने संयुक्त शपथ ग्रहण के माध्यम से समय व अर्थ की बचत करने का यह अनूठा कार्यक्रम बतौर उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम मैथिलीशरण गुप्त एवं नन्नाजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यक्रम के मंचासीन अतिथियो में श्रीमती ज्योति डेंगर अध्यक्ष चौरासी क्षेत्रीय महिला सभा, श्रीमती रजनी गेड़ा कार्य. अध्यक्ष चौ. क्षे.महिला सभा, मनोज बड़ेरिया उपाध्यक्ष चौ.क्षे.गहोई सभा, मदन बड़कुल अध्यक्ष गहोई समाज शिवपुरी, राजेन्द्र गुप्ता सेठ अध्यक्ष गहोई समाज समिति शिवपुरी, रोहित विलैया अध्यक्ष गहोई नवयुवक मंडल, श्रीमती  तरूणा नीखरा सचिव चौ.क्षे.महिला सभा, गिरीश चौधरी सचिव गहोई समाज, जितेन्द्र गेड़ा कोषाध्यक्ष गहोई समाज, श्रीमती सुनीता कनकने नव निर्वाचित अध्यक्ष गहोई समाज महिला मंडल शिवपुरी, सचिव सुमन बरसैंया एवं कोषाध्यक्ष कल्पना बिलैया एवं नवीन बड़ेरिया नव निर्वाचित अध्यक्ष गहोई नव युवक मंडल शिवपुरी व प्रमोद भारती मौजूद रहे। 

कार्यक्रम का संचालन राजीव निगौती के द्वारा जबकि राजेन्द्र गुप्ता सेठ अध्यक्ष गहोई समाज समिति के द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में नव निर्वाचित महिला एवं नव युवक मंडल का श्रीमती सुधा-इंजी.शिवशंकर सेठ परिवार की ओर से स्मृति चिह्न भेंट करते हुए सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन महिला-पुरूष एवं अन्य प्रतिभावान प्रतिभाऐं भी सम्मानित हुई।

गहोई वाटिका के निर्माण में आगे आए समाजसेवी
गहोई समाज का एक सामाजिक भवन निर्माण हो इसे लेकर गहोई वाटिका के रूप में समाज की धर्मशाला का निर्माण जिला मुख्यालय शिवपुरी पर किया जा रहा है। जिसमें अनिता सेठ पूर्व अध्यक्ष द्वारा 45000 रूपए, सचिव सुमन बरसैया एवं कोषाध्यक्ष कल्पना बिलैया, राहुल बिलैया का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान भवन निर्माण में अधिक से अधिकलोगों के द्वारा आगे आकर दान की राशि की घोषणा की गई जिसमें अनेकों दानदाताओं के द्वारा सामग्री, नगद राशि सहित अन्य निर्माण कार्यों में अपनी सहभागिता प्रदान की गई। इन सभी दानदाताओं के प्रति गहोई समाज समिति शिवपुरी के द्वारा आभार प्रकट किया गया और आशा व्यक्त कि जिस प्रकार से महिला मंडल और नव युवक मंडल के द्वारा नव गठित टीम समाज सेवा के लिए आगे आई है वह सामाजिक भवन निर्माण में भी अपना सहयोग प्रदान करें ताकि समाजजनों के लिए एक नवीन भवन शीघ्र बनकर समाज के लिए समर्पित हो सके।

No comments:

Post a Comment