शिवपुरी-बीती 8 जनवरी को भोपाल में करणी सेना के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में करणी सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी महिपाल मकराना द्वारा गुर्जर के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया जिससे गुर्जर समाज नाराज है और इस संदर्भ में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर एक ज्ञापन गुर्जर समाज के हरिसिंह गुर्जर(बैंसला) निवासी करैरा के निर्देशन में राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता को सौंपा गया।
इस ज्ञापन में हरिसिंह गुर्जर(बैंसला)ने ज्ञापन में करणी सेना के द्वारा गुर्जर समाज के लिए उल्लेख किए गए अमर्यादित शब्दों को लेकर नाराजगी प्रकट की और बताया कि करणी सेना के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के आयोजकों सहित मंच पर बैठे उनके पदाधिकारी और महिपाल ङ्क्षसह मकराना के ऊपर सख्त कार्यवाही की जावे साथ ही करणी सेना पर प्रतिबंध लगाए क्योंकि यह भारतीय समाज के लिए सनातन संस्कृति के लिए खतरा पैदा कर रही है, हिन्दू धर्म को तोडऩे का प्रयास कररही है। गुर्जर समाज के हरिसिंह गुर्जर करैरा, राघवेन्द्र सिंह, राजपाल, रामेश्वर देव सेना, देवेंद्र गुर्जर शिवपुरी, युवा नेता शुभम गुर्जर, रामेश्वर गुर्जर सरपंच गोरा टीला, राघवेंद्र गुर्जर टीला, रामवरन गुर्जर करैरा, राजपाल गुर्जर, रामेश्वर गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर सूजबायां, दिनेश गुर्जर, जीतू गुर्जर, पुष्पेंद्र गुर्जर, दिनेश गुर्जर
सोनू गुर्जर आदि ने ज्ञापन में मांग की कि इस तरह के संगठनों पर और उनके कार्यकर्ताओं पर सख्त कार्यवाही की जावे जिससे सामाजिक समसरता को नुकसान होने से बचाया जा सके। इस संबंध में मामले की जांच करते हुए सरकार के द्वारा कदम उठाया जाकर सख्त कार्यवाही की जावे।
No comments:
Post a Comment