शिवपुरी-खेल और युवा कल्याण विभाग की मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से युवाओं को खेलों से जोडऩे के लिए विंटर फिटनेस कैंप का आयोजन दिनांक 23 दिसंबर से 6 जनवरी तक आयोजित किया गया जिसमें शिवपुरी अंचल के युवायों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी की। इस विंटर फिटनेस कैंप की कमान संभाल रहे जुडो प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में बच्चे और युवा और उम्रदराज व्यक्ति भी शामिल हए थे। जिसमें एरोबिक सभी को भाने वाला व्यायाम शामिल किया है साथ ही युवा एक आनंद के साथ अपना शारिरिक बयान कर रहे हैं और खेलों से जुड़ रहे हैं जिसमें एरोबिक और योगा और अन्य बहुमूल्य व्यायाम जिला खेल अधिकारी के के खरे के द्वारा और शिशुपाल रघुवंशी जुडो प्रशिक्षक एवं योग श्रीमती सपना शर्मा के द्वारा करवाया गया।
शिवपुरी अंचल के खिलाडयि़ों को खेल परिसर में सभी सुविधाएँ मिल रही है और हम देख ही रहे की कोई भी गतिविधि हो उसमें बहुत सारे खिलाडयि़ों द्वारा प्रतिभागिता की जा रही है हम एक दिन जरूर देखेंगे कि शिवपुरी अंचल के खिलाड़ी एक सैकड़ों की तादाद में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए नजर आएंगे। यही विभाग का लक्ष्य है। और खेल मंत्री जी की यही मंशा है। आज शहर के कई साइकलिस्ट ने खेल परिसर से सुरवाया की गड़ी तक और वापसी की राइड की और मध्य प्रदेश में आयोजित होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ का प्रचार प्रसार किया। आगे भी कई आयोजन विभाग द्वारा किया जाना है जिसमें अगले सप्ताह साइकलिस्ट शिवपुरी खेल परिसर से ग्वालियर खेल परिसर तक राइड करेंगे और महिलाओं और बालिकाओं को खेलो से जुडऩे के लिए प्रेरित करेंगे। साथ में खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ का प्रचार प्रसार भी करेंगे।
No comments:
Post a Comment