👉सन्तो की संगत से सद्गुण ग्रहण कर दुसरो तक पहुंचाना भी सद्कर्म है-आध्यात्मिक गुरु रघुवीर सिंह गौर
👉पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर क्षत्रिय महासभा का संत समागम पर्यटक स्वागत केंद्र खातिरदारी में सम्पन्न,प्रकृति संरक्षण की सामूहिक शपथ सहित मंत्रोच्चार के बीच सन्तो ने किया पौधरोपण
शिवपुरी-संस्कार, संस्कृति और पर्यावरण रक्षा के लिए सामूहिक यज्ञ जरूरी है पर्यावरण के इस यज्ञ हेतु यज्ञ दिवस मनाना जरूरी है ।यह बात देशभर में पर्यावरण बाबा के नाम से विख्यात श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बाबा अरुण गिरी जी महाराज ने पर्यटक स्वागत केंद्र स्थित "खातिरदारी" मैं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा गुरूजी रघुवीर सिंह गौर के सौजन्य से आयोजित संत समागम कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय के समक्ष कही।कार्यक्रम में विश्व आध्यात्मिक संस्थान के संस्थापक विश्व गुरु रघुवीर सिंह गौर जी भी उपस्थित रहे जिनके सौजन्य से यह भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।संत समागम में तमाम संस्थाओं ने संतो का सम्मान किया।पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में संतो ने वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के बीच पौधा रोपण भी किया।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि गुरु श्री रघुवीर सिंह जी गौर ने कहा कि सन्तो की संगत से सद्गुण ग्रहण कर उन्हें दुसरो तक पहचाना भी सद्कर्म है।हमें बुरे विचारों को ग्रहण न करते हुए अच्छे विचारों को दूसरों तक पहचाना है जो भारत के विश्व गुरु बनने हेतु आवश्यक है।कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव,मदद बैंक प्रमुख बृजेश तोमर ने भी पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने विचार व्यक्त किये।
आभार प्रदर्शन क्षत्रिय महासभा के जिलाअध्यक्ष एस के एस चौहान ने व भव्य मंच संचालन अंगद सिंह तोमर ने किया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित संत समागम में उपस्थित विश्व गुरु महामंडलेश्वर अरुण गिरी जी महाराज व कार्यक्रम औयोजक पूज्य गुरूजी श्री रघुवीर सिंह जी गोर का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभाके पूर्व अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह कुशवाह आर बी एस चौहान साहब सिंह कुशवाह ,विश्व आध्यात्मिक संस्थान ,जानकी सेना संगठन,सेवा भारती,भारत विकास परिषद,तात्या टोपे केमिस्ट एसोसिएशन,करनी सेना, ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति , मानवता, मदद बैंक फाउंडेशन,अवंतिका आर ओ टीम,मंगलम संस्था,खातिरदारी परिवार,सीनियर सिटीजन समूह सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने शॉल,श्रीफल,पुष्प हार पहनकर स्वागत किया ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाये भी उपस्थित रही।
एस अवसर पर पूज्य गुरूजी श्री रघुवीर सिंह गौर एवं श्री श्री 1008 बाबा अरुण गिरी महाराज के आशीष वचन का सभी पर्यावरण प्रेमियों व धर्मावलम्बियों को लाभ प्राप्त हुआ. एवं वृक्षारोपण कर पर्यावरण वचाव का संदेश दिया गया.
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु सामूहिक रूप से दाहिना हाथ उठाकर शपथ ली ।संत जनों द्वारा पर्यटक स्वागत केंद्र में उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों के साथ मंत्रोच्चार के बीच वैदिक रीति रिवाज से पौधरोपण भी किया गया।अंत मे सभी ने कैफेटेरिया"खातिरदारी"में संतो के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की।
No comments:
Post a Comment