Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 4, 2023

कोलारस क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता : विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी


विकास कार्यों से प्रेरित होकर ग्रामीणजनों ने किया विकास उत्सव समारोह का आयोजन, निकाला भव्य जुलूस

शिवपुरी-कोलारस क्षेत्र के प्रत्येक घर-घर पानी हो, किसानों के लिए सिंचाई के लिए पानी की कोई कमी ना रहे, ग्राम-ग्राम को मुख्य सड़क से जोड़ा जाए, विकास का मुख्य मार्ग सड़क मार्ग से खुलता है इसलिए बेहतर सड़कों का जाल हरेक क्षेत्र में हो, कूनो नदी पर बनेगा बांध तब हजारों किसानों को मिलेगा लाभ, घर-घर नल के लिए नल जल योजना है ऐसे ही तमाम अन्य विकास कार्य है जो कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अब तक हुए है और आगे भी होते रहेंगे, ग्रामीणजनों के द्वारा इस विकास उत्सव समारोह के आयोजन में मुुझे आमंत्रित कर सम्मान प्रदान करना नई ऊर्जा प्रदान करने का प्रतीक है इसके लिए मैं सदैव आपका ऋणी रहूंगा। 

यह आभार व्यक्त किया कोलारस विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय क्रियाशील विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जिनके अनूठे विकास कार्यों से प्रेरित होकर स्वयं लुकवास क्षेत्र के ग्रामीणजनों व स्नेहजनों के द्वारा विकास उत्सव समारोह मनाया गया और इस समारोह में विकास की मुख्य धुरी अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वीरेन्द्र रघुवंशी का सम्मान किया गया। इसके पूर्व लुकवासा क्षेत्र के लोगों के द्वारा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा अनेकों विकास कार्यों की सौगात प्रदान करने पर नगर में भव्य जुलूस भी निकाला गया। 

इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणजनों को आने वाले विकास कार्यों के बारे में भी विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जानकारी दी जिसमें कूनो बांध परियोजना, बदरवास से ऐजवारा सड़क मार्ग, लुकवासा से अनंतपुर सड़क मार्ग सहित विकासोन्मूलक निर्माण कार्य शामिल रहे। विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा इन सभी विकास कार्यों को क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया गया और अपने इस सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी क्षेत्रवासियों द्वारा किये गये इस अभूतपूर्व सम्मान से मुझे अपने कर्तव्यों के निर्वहन और विकाश कार्यों के लिए और अधिक ऊर्जा प्रदान होती है, इस सम्मान के लिए में आपका हमेशा आभारी रहूंगा। 

इसके पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम एजवारा में बदरवास से एजवारा चौड़ीकरण मार्ग दूरी 10.85 किमी लागत 1173.91 लाख की सड़क भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस सड़क निर्माण से देहरदा-ईसागढ़ रोड का बदरवास जाने वाले ट्राफिक के लिए शुगमता होगी और क्षेत्रवासियों को इस सौगात से लाभ मिलेगा। इस अवसर पर अन्य स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में इस विकास उत्सव समारोह में शामिल हुए और विधायक का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

No comments:

Post a Comment