Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 5, 2023

इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाईजेशन ने किया पदोन्नति पर एसपी का सम्मान



नपा सीएमओ का भी माल्यार्पण कर कराया समस्याओं से अवगत

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की पदोन्नति से उत्साहित होकर इन्डियन वेटररन्स ओर्गेनाईजेशन शिवपुरी म.प्र. के द्वारा एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी का माल्यार्पण करते हुए स्वागत सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी। इस दौरान एसपी के द्वारा भी समस्त इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाईजेशन के इस स्वागत सम्मान के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर आभार जताया गया। इसके साथ ही संगठन ने एसएसपी राजेश सिंह चन्देल को एसपी आफिस में पदोन्नति पर बधाई दी और उच्च से उच्च पद मिलने की शुभकामना की। इसके साथ ही इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाईजेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा नगर पालिका के नवनियुक्त सीएमओ के एस सगर का भी नगर पालिका में की कमान संभालने पर स्वागत किया। 

इस अवसर पर इन्डियन वेटररन्स ओर्गेनाईजेशन शिवपुरी म.प्र.के जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने संगठन के कार्यो के बारे में चर्चा की। आर्मी, एअरफोर्स,  नेवी के जवानो ,बिधबाओ और आश्रितो की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर सीएमओ श्री सगर ने संगठन को हर समम्भव मदद का आश्वासन दिया। इसके साथ ही संगठन ने अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी से मिलकर उन्हें भी नव वर्ष की शुभकामनाऐं दी और संगठन के साथियों के असलाह रिन्यूवल के बारे में चर्चा की। एडीम श्री रघुवंशी ने वेटरन कैलाश सिंह जादौन की एप्लिकेशन पर तुरन्त कार्यवाही के आदेश दिये। इस अवसर पर वेटरन कैलाश सिंह जादौन, वेटरन राम दास आर्य, वेटरन सुरेश कुमार शर्मा, वेटरन सोनू गुप्ता उपस्थिति रहे।  

No comments:

Post a Comment