---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 11, 2023

छत्री जैन मंदिर से अष्टधातु से बनी भगवान की दो मूर्तियां चोरी,जैन समाज मे रोष


शिवपुरी।
थाना कोतवाली क्षेत्र के गुरुद्वारा पुरानी शिवपुरी रोड पर स्तिथ श्री 1000 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र छत्री मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा अष्टधातु से बनी 2 बेशकीमती मूर्तियों को चुरा लिया गया साथ 01 किलो वजनी चांदी के सिहांसन को वहीं छोड़ गए। यह घटना वहां लगे सीसीटीव्ही में कैद हो गई। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर शीघ्र चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वास वहां मौजूद जैन समाज को दिया। शहर के बीचों बीच जैन मंदिर में चोरी होने की घटना से जैन समाज में रोष व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार शहर के गुरूद्वारा चौराहा पर स्थित श्रीदिगम्बर छत्री मंदिर पर एक माली अपने परिवार के साथ रहता है। आज वह मंदिर में अपने परिवार के साथ सो रहा था। तभी दो अज्ञात बदमाश रात्रि में लगभग 2:30 बजे घुसे और मंदिर में रखी अष्ट धातु की दो मूर्तिया चुराकर ले गए। बताया गया है कि यह दोनों मूर्तियां भगवान शांतिनाथ ओर भगवान आदिनाथ की है जो वर्ष 2008 में पंचकल्याणक के दौरान स्थापित हुई थी। 

बताया जा रहा है यह चोर पीछे बाले गेट से अंदर आये है। जहां दोनों ने अंदर घुसकर इन मूर्तियों को चोरी किया है जबकि 1 किलो बजनी चांदी के सिंहासनो को मौके पर ही छोड़ गए। बताया जा रहा है कि यह मूर्तियां अष्ट धातु की है। जिसे चोर सोने की समझकर चुराकर ले गए है। इस मामले की सूचना पर मंदिर पर भारी मात्रा में पुलिसफोर्स पहुँच गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजेश सिंह चंदेल और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सहित जैन समाज के लोग इक_े हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।  

No comments:

Post a Comment