Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 6, 2023

डाककर्मियों को डाकघर की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागृति करने का माध्यम है मंथन शिविर: विनय श्रीवास्तव




मानस भवन परिसर में डाककर्मियों के लिए आयोजित हुआ मंथन शिविर, वक्ताओं ने रखे अपने विचार

शिवपुरी-डाक कर्मियों को भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जनजागृति करने का माध्यम है मंथन शिविर, यहां मौजूद डाकघर के प्रत्येक कर्मचारी को आत्ममंथन करके अपनी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है एवं कार्य के प्रति रुचि जाग्रत करके अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए नये भारत के निर्माण में योगदान देना होगा, आजादी के अमृत महोत्सव में सभी तिरंगे की तीन रंगों से प्रेरणा लेकर शांति, त्याग, समर्पण और समृद्धि अपने जीवन मे लाएं और सरकार के संकल्पों को साकार करें। गांव में भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करके जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जनजागरण पैदा करें। उक्त बात कही गुना डाक संभाग के द्वारा आयोजित किए गए जा रहे मंथन शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक अधीक्षक विनय श्रीवास्तव ने जो स्थानीय मानस भवन गांधी पार्क परिसर में आयोजित मंथन शिविर के माध्यम से डाककर्मियों को उनके कर्तव्यों के प्रति सजग और जागरूक करने का कार्य कर रहे थे। 

इस अवसर पर शिवपुरी जिले में मानस भवन में जिले के समस्त डाक कर्मियों की उपस्थिति में मंथन एक नई सुबह के लिए शिविर का आयोजन किया गया शिविर में डाक अधीक्षक विनय श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। शिविर में सहायक अधीक्षक मुख्यालय गुना रविन्द्र भार्गव ने बताया कि इस समय डाक विभाग जितनी लोकहितकारी योजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है अन्य कोई विभाग नहीं कर रहा, जिसमें विभाग अपनी विभिन्न बीमा योजनाओं, अल्पबचत, सब्सिडी भुगतान, आधार और गंगाजल तक लोगों को उपलब्ध करवा रहा है। शिवपुरी के सहायक अधीक्षक राजकुमार तोमर ने सभी कर्मचारियों को एक सप्ताह में प्रशिक्षित करने की बात कही, साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरुस्कार दिए गए। कार्यक्रम में गुना निरीक्षक धीरज साकेत, पोस्टमास्टर शिवपुरी मलखान सिंह लोधी, पुष्पेंद्र अहिरवार, दुर्गेश रघुवंशी आदि 200 से अधिक कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment