देर रात तक मना नव वर्ष 2023 के आगमन का जश्र, सांस्कृति कार्यक्रमों की दिखी छटाशिवपुरी-बीते वर्ष 2022 की विदाई और नव वर्ष 2023 के आगमन को लेकर शहर ही नहीं बल्कि जिले भर में एक अलग ही रौनक देखने को मिली। जिसमें कई लोगों ने विदाई देने वाले वर्ष को लेकर अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देर रात तक जश्र मनाया तो वहीं रविवार सुबह 01 जनवरी के दिन अधिकांश लोगों ने मंदिर की ओर रूख किया तो कई परिजनेंा के द्वारा सपिरवार पर्यटक स्थलों पर पहुंचकर घूमने का आनंद लिया। इस दौरान शहर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर लोगों की आवाजाही बनी रही। यहां छत्री, भदैयाकुण्ड, बाणगंगा सहित कूनो अभ्यारण्य की ओर अधिक लोगों का रूख रहा। इसके अलावा माधव नेशनल पार्क में सफारी का भी बाहर से आए लोगों ने भ्रमण कर आनंद लिया। शहर के टूरिस्ट विलेत और गूंजता भारत के साथ होटल उदयविलास में नये साल को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देखने को मिली। हालांकि इन दोनों ही स्थानों पर शामिल होने वाले लोगो के लिए शुल्क तय करते हुए पास व कूपन की व्यवस्था की गई थी जिसमें अधिकांश बाहर से आए लोगों ने इन कार्यक्रमों में शामिल होकर नये साल का स्वागत किया।
उदयविलास और टूरिस्ट विलेज में दिखा नए साल के स्वागत का जश्र
शहर में इवेंट के रूप में गूंजता भारत की मणिका शर्मा के द्वारा होटल उदयविलास में नव वर्ष के स्वागत को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शुल्क राशि के साथ लिए गए पास के रूप में लोगों को प्रवेश मिला और यहां स्नेक्स से लेकर भोजन सहित अन्य आकर्षक प्रतियोगितओं और बाहर से आए हुए कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने को मिली। इसके अलावा शहर के टूरिस्ट विलेज परिसर में भी पास के रूप में कूपन व्यवस्था के तहत लोगों ने अपना पंजीयन कराया और यहां आयोजित नए साल का स्वागत जश्र मनाया गया। कार्यक्रम में ना केवल स्थानीय लोग शामिल हुए बल्कि बाहर से आए लोगों ने भी यहां आकर पूरे समय कार्यक्रम का आनंद लिया। रात 12 बजते ही नव वर्ष 2023 की शुभकामनाऐं देते हुए लोगों ने नए साल का स्वागत किया।
सीआरपीएफ सीआईएटी में अधिकारियों ने सपरिवार मनाया नए साल का जश्र
शहर के बड़ौदी स्थित सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान परिवार में संस्थान के निवृत्तमान कमाण्डेट सुरेश कुमार यादवा के रिटायरमेंट समारोह एवं बीते वर्ष 2022 को विदाई व नव वर्ष 2023 का स्वागत संस्थान के अधिकारियों के द्वारा सपरिवार मिलकर मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए आकर्षक प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई तो वहीं संस्थान के अधीनस्थ अधिकारियों के समक्ष बैण्ड की प्रस्तुति दी गई जिस पर सेवानिवृत्त हो रहे कमाण्डेट सुरेश कुमार यादव के द्वारा नव नियुक्त कमाण्डेट प्रवीन थपलियाल के साथ मिलकर इन कलाकारों को उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही नृत्य-गायन आदि के साथ अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी सीआरपीफ सीआईएटी संस्थान परिसर में आयोजित की गई। उत्साह और उल्लास के साथ नव वर्ष का जश्रम यहां मनाया गया।
No comments:
Post a Comment