प्रसिद्ध यज्ञ ब्रह्मा आचार्य अंकित प्रभाकर सुनाऐंगें वेदवाणी, करेंगें धर्म का मार्ग प्रशस्तशिवपुरी-प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आर्य समाज शिवपुरी के द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 6 से 8 जनवरी तक किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रतिदिन प्रात: 8:30 बजे से 10:30 बजे तक हवन-प्रवचन होंगें जबकि सायं 8 से 9:30 बजे तक विशेष प्रवचन श्रृंखला होंगी। जानकारी देते हुए आर्य समाज शिवपुरी के द्वारा बताया गया कि इस भव्य धार्मिक आयोजन में मुख्य रूप से प्रसिद्ध आर्य यज्ञ ब्रह्मा आचार्य अंकित प्रभाकर (अजमेर) का पावन सानिध्य आर्य समाज को प्राप्त होगा जिनके द्वारा प्रतिदिन हवन- एवं प्रवचन प्रदाय किए जाऐंगें। आर्य समाज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत 6 जनवरी को प्रात: 8:30 बजे आर्य समाज मंदिर आर्य समाज रोड़ शिवपुरी पर हवन के साथ होगी तत्पश्चात 10:30 बजे तक प्रवचन होंगें, इसी क्रम में रात्रि 8 बजे से 9:30 बजे तक प्रवचन दिए जाऐंगें।
यही क्रम 7 जनवरी को एवं समापन वाल दिन 8 जनवरी रविवार को प्रात: 8:30 बजे से हवन-पुर्णाहुति एवं प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। आर्य समाज के मुख्य यज्ञ ब्रह्मा आचार्य अंकित प्रभाकर के द्वारा अपने प्रवचनों में बताया जाएगा कि अपने बच्चों को संस्कारवान कैसे बनाऐं, बच्चों में ईश्वर, धर्म के प्रति निष्ठा, आस्था कैसे पैदा करें, परिवार में ईश्वर का, धर्म का और राष्ट्र का कितना महत्व है, अपने जीवन को खुशहाल कैसे बनाऐं, वेद का ज्ञान और हवन का हमारे जीवन में क्या महत्व है इन सभी विभिन्न विषयों को लेकर प्रतिदिन आर्य समाज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में इन जिज्ञासाओं का समाधन किया जाएगा और धर्म का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में धर्मप्रेमीजनों से आर्य समाज के इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में 6 से 8 जनवरी तक शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह आर्य समाज शिवपुरी के द्वारा किया गया है।
No comments:
Post a Comment