पूर्व सरपंच के घर डकैती डालने की कर रहे थे प्लानिंगशिवपुरी-पुलिस की बड़ी कार्यवाही डकैती की प्लानिंग को नाकाम किया है। यहां पुलिस थाना गोवर्धन द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये 5 हथियारबंद लोगों को ग्राम ठेवला के जंगल मे डकैती की योजना बनाते हुये गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी गोवर्धन रघुवीर सिंह धाकड़ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम ठेवला के जंगल मे हरिशंकर के खेत पर बने कुऐ पर कुछ लोग हथियारों के साथ बैठे हैं और डकैती की प्लानिंग कर रहे हैं। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी गोवर्धन द्वारा सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पोहरी एस एस मुमताज के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर रबाना हुये, मुखबिर के बाताये स्थान पर जाकर देखा तो हरिशंकर के खेत पर बने कुए के पास 05 लोग मिले जिनके पास के एक टोपीतार बंदूक मय बारूद व छर्रे, लोहे की शब्बल, दो लोहे की कुल्हाड़ी, एक लोहे का सरिया मिला। पुलिस द्वारा उक्त लोगों से पूछताछ की तो बताया कि ग्राम ठेवला के पूर्व सरपंच के यहां डकैती की योजना बना रहे थे जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कार्यवाही की। इस कर्यवाही मे थाना प्रभारी गोवर्धन उनि. रघुवीर सिंह धाकड़, सउनि जण्डेल सिंह, प्रआर. वीरेन्द्र सिंह, आर. देवीलाल जाट, श्याम शर्मा, विजय शर्मा, अजय रावत, हुकुम रावत की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment