---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 14, 2023

पुलिस विभाग ने कलेक्ट्रेड एकादश को 35 रनों से हराकर विजेता बनी


सोनू अग्रवाल को 48 रन बनाने पर दिया गया मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार

मैन ऑफ  द सीरीज का पुरूस्कार कलेक्ट्रेड एकादश के आसीफ  खान को मिली

प्रतियोगिता में वेस्ट बल्लेबाज कपिल यादव, बेस्ट फिल्डर अंकुर रवि गुप्ता, बेस्ट गेंदबॉज मनीष वशिष्ठ व बेस्ट कीपर मीज खान

शिवपुरी-श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर शिवपुरी में म.प्र. लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शिवपुरी के तत्वाधान में खेल और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका फायनल मुकाबला पुलिस विभाग एवं कलेक्ट्रेड एकादश के बीच खेला गया। फायनल मैच के मुख्य अथिति कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त कर खेल को खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया। 

कलेक्ट्रेड एकादश ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पुलिस विभाग की ओर से मैच की शुरूआत अच्छी नहीं रही, उसके ओपनर बेस्टमेन सस्ते में आउट होने से निर्धारित 15 ओवर में मात्र 138 रन का ही स्कोर बना सकी। पुलिस विभाग की ओर से सुरभि ने 34 रन,सोनू के  48 रन, संजीव के 21 रन की बदौलत 138 रन ही बना सकी। कलेक्ट्रेड एकादश की ओर से अरूण ने 1, रीतेश ने 3 गणेश जयसवाल ने 2 विकेट लिये। पुलिस विभाग के 139 रनों का पीछा करने उतरी कलेक्ट्रेड एकादश की पूरी टीम 14 ओवर में 103 रन बनाकर आउट हो गई। कलेक्ट्रेड एकादश की ओर से आसिफ ने 27, सतेन्द्र गुर्जर ने 20, रीतेश दुबे ने 24 रनों का योगदान दिया। पुलिस विभाग की ओर से मनीष्ठ वषिष्ठ ने 3, आलोक ने 3 नीरज ने 1 विकेट लिया। 

अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष विपुल जैमेनी, के.पी. परमार, गिर्राज शर्मा, नगर महामंत्री, भाजपा की ओर से श्रीमती राजकुमारी परिहार नगर मंत्री भाजपा, समाज सेवी मोहित अग्रवाल मौजूद रहे। व पुरूस्कार वितरण किया। जिसमें सोनू अग्रवाल को 48 रन बनाने पर दिया गया मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार, मैन ऑफ  द सीरीज का पुरूस्कार कलेक्ट्रेड एकादश के आसीफ  खान को, प्रतियोगिता में वेस्ट बल्लेबाज कपिल यादव, बेस्ट फिल्डर अंकुर रवि गुप्ता, बेस्ट गेंदबॉज मनीष वशिष्ठ व बेस्ट कीपर मीज खान को प्रदान किया गया। 

टूर्नामेंट में, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व गणेश जयसवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, रक्षित निरीक्षक पुलिस बी.एस. यादव, महिला बाल विकास विभाग की ओर से देवेन्द्र सुन्दरियाल, तहसीलदार सतेन्द्र सिंह गुर्जर, लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष हिम्मत सिंह सोनवार, बलवंत सिंह परिहार, तहसीलदार, लिपिक संघ के हिम्मत सिंह सोनवार, बलवंत सिंह परिहार ,संरक्षक गिरीश मिश्रा मामा उपस्थित रहे।

खेल विभाग के जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, डॉ.के.के. खरे, व समस्त कर्मचारियों द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया। मेच में एम्पायरिंग, साकिर खान, भानू प्रताप सिंह ठाकुर, आदित्य शर्मा, प्रशांत चौहान, आदित्य यादव, खेल विभाग के प्रषिक्षणार्थी खिलाडिय़ों द्वारा की गई व स्कोरिंग कमल सिंह बाथम ने की। कमेंट्री में सतेन्द्र चतुर्वेदी, योगेन्द्र शर्मा, कमल सिंह बाथम ने सहयोग किया।  

No comments:

Post a Comment