---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 10, 2023

अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता : कपिल यादव की 27 बॉल पर 102 रनों की तबडतोड़ बल्लेबाजी


कलेक्टे्रट 11 नेे महिला बाल विकास को तथा खेल विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया

शिवपुरी-श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में म.प्र. लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शिवपुरी के तत्वाधान में खेल और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चौथे दिन पहला मैच राजस्व विभाग व महिला बाल विकास विभाग के बीच खेला गया। महिला बाल विकास विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में नीरज गुर्जर 27 रन, नरेश के 13 प्रमोद के 11 और देवेन्द्र सुन्दिरयाल के 08 रनों की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में 115 रन बनाए। कलेक्ट्रेट की ओर से अरूण ने 1, आसिफ ने 2, अंकुर गुप्ता ने 1 और जय कुमार ने 1 तथा रीतेष दुबे ने भी एक विकेट लिया। 

महिला बाल विकास विभाग के दिये गये 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कलेक्ट्रेड एकादश ने आसिफ  खान की शानदार 53 रन की शानदार पारी सतेन्द्र के 29 और रीतेश के 27 रन की बदौलत 10 ओवर में जीत के लिए आवश्यक 115 रन बनाकर मैच जीता और सेमीफायनल में प्रवेश किया। पहले मैच मेें कलेक्ट्रेट 11 के आसिफ खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरा मैच स्वास्थ्य विभाग और खेल और युवा कल्याण विभाग के बीच खेला गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए विपिन के 43, सोहन के 47, अर्ष 37 और अखिलेष के 24 रनों की बदौलत 06 विकेट खोकर 173 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दिनेष गोखे ने 2, व 01 रन आउट हुआ। 100 रनों की जोरदार पारी खेलने पर कपिल यादव को मैन ऑफ द मैच घोसित किया गया। 

आज खेले गये मैचों के उद्घाटन में अपर कलेक्टर, विवके रघुवंशी, एस.डी.एम. गणेश जयसवाल, डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता नरेशचन्द्र गुप्ता, तहसीलदार, डॉ. पवन जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग देवेन्द्र सुन्दिरयाल जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे, क्रिकेट अकादमी के कोच अरूण कुमार सिंह, लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष हिम्मत सिंह सोनवार, बलवंत सिंह परिहार ,संरक्षक गिरीश मिश्रा मामा उपस्थित रहे। मैच में एम्पायरिंग, खेल विभाग के प्रशिक्षणार्थी खिलाडिय़ों द्वारा व स्कोरिंग कमल सिंह बाथम ने की। कमेंट्री में सतेन्द्र चतुर्वेदी, योगेन्द्र शर्मा, कमल सिंह बाथम ने सहयोग किया। पहला मैच पुलिस विभाग व सामान्य वन मण्डल, दूसरा मैच षिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के बीच खेला जायेगा।  

No comments:

Post a Comment