शिवपुरी-खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 25 जनवरी को शिवपुरी आएंगी। शिवपुरी में 25 एवं 26 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 25 जनवरी को शाम 4 बजे शिवपुरी पहुंचेगी और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके उपरांत 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेंगी, दोपहर 2 बजे शिवपुरी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में मनेगा गणतंत्र दिवस समारोह
शिवपुरी-भारत के 74 वें गणतंत्र दिवस का समारोह 26 जनवरी को मनाया जाएगा। शिवपुरी जिले में खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी के पोलो ग्राउंड (तात्याटोपे स्टेडियम) पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगीं। ध्वजारोहण पश्चात परेड का अवलोकन करेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगी। इसके बाद मार्च पास्ट का अवलोकन करेंगीं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग थीम पर झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह में उत्कृष्ट परेड एवं झांकियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment