फतेहपुर से डेढ़ लाख रूपये की कीमत 16 ग्राम स्मैक के साथ युवक को पकड़ा
शिवपुरी-नशे के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली के द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया है जहां फतेहपुर क्षेत्र में मादक पदार्थ के रूप में 16 ग्राम स्मैक को लेकर एक युवक के द्वारा बेचने का प्रयास किया जा रहा था सूचना मिलने पर तत्काल थाना कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया के द्वारा पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर आरोपी युवक को पकड़ा और उसके कब्जे से डेढ़ लाख रूपये कीमत की 16 ग्राम स्मैक की पुडिय़ा जब्त की गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवचेना में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे, अति पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एसडीओपी अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना कोतवाली द्वारा अवैध नशा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये एक व्यक्ति को 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की है। बीती रात्रि को थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अमित सिंह भदौरिया को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दुबे नर्सरी के पास फतेहपुर पर एक युवक पीले रंग की जैकेट व काले रंग का जींस पेंट पहने स्मैक बेचने के उद्देष्य से खडा है
मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी कोतवाली मय हमराह बल उनि. आदित्य प्रताप सिंह, प्रआर.जानकीलाल, प्रआर. प्रमोद वर्मा, आर. भूपेन्द्र यादव एवं सैनिक दुबेन्द्र शर्मा के थाने से रवाना होकर मुखविर द्वारा बताये स्थान पर पहुचे तो देखा कि मुखविर के बताये अनुसार पीली जैकेट व काले जींस का पेंट पहने एक विधि विरूद्ध बालक खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेरावंदी कर पकडा गया एवं उसके कब्जे से 16 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 160000/रु (एक लाख साठ हजार रूपये) मिली नाम व पता पूछने पर विधि विरूद्ध बालक ने शारदा कालोनी टोंगरा रोड फतेहपुर शिवपुरी का निवासी होना बताया। उक्त मादक पदार्थ स्मैक को विधिवत जप्त किया गया। उक्त कार्य में थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया, उनि आदित्य प्रताप सिंह राजावत, प्रआर.जानकीलाल, प्रआर.प्रमोद वर्मा, आर. भूपेन्द्र यादव, एवं सैनिक दुबेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment