कै.अम्मा महाराज की जन्म जयंती से पुण्यतिथि जारी है जनसेवा के अनुकरणीय कार्यशिवपुरी-मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से प्रेरणा लेकर जनसेवा और समाजसेवा के कार्यों में पूर्ण तन्मयता के साथ विधानसभा क्षेत्र पोहरी में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के द्वारा कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म जयंती से लेकर पुण्यतिथि 25 जनवरी तक अनवरत रूप से सेवा कार्य जारी है। इसी क्रम में सेवा कार्य स्वरूप चतुर्थ विशाल भण्डारा पोहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तहसील बैराढ़ के ग्राम ककरई महादेव घाटी में यह विशाल भण्डारे का आयोजन 8 जनवरी को किया जा रहा है प्रात: 10 बजे से देर रात्रि तक आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में हजारों लोगो के लिए भण्डारा प्रसादी की व्यवस्था की गई है साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
आयोजन को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के द्वारा बताया गया है कि जिस प्रकार से जनसेवा और मानव सेवा का कार्य कै. अम्मा महाराज ने अपने आंचल से इस शिवपुरी को सींचा और सदैव वह त्याग और वात्सल्य की प्रतिमूर्ति रही आज उन्हीं के पदचिह्नों पर चलकर पोहरी क्षेत्र के हरेक घर को आमंत्रित करते हुए विभिन्न स्थानों पर यह विशाल भण्डारे सेवा कार्य स्वरूप आयोजित किए जा रहे है जिसमें बैराढ़ कृषि उपज मण्डी, पोहरी स्थित शासकीय महाविद्यालय परिसर, छर्च स्थित शासकीय अस्पताल प्रांगण और अब चतुर्थ विशाल भण्डारा बैराढ़ के ही ग्राम ककरई महादेव घाटी पर आगामी 8 अक्टूबर को होने जा रहा है समस्त क्षेत्रवासियों से इस भव्य आयोजन में सपिरवार शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह मुदगल परिवार एवं मुदगल मित्र मण्डल पोहरी जिला शिवपुरी के द्वारा किया गया है।
यहां भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने बताया है कि यह अनुकरणीय जनसेवा और समाजसेवा के विभिन्न कार्य कै.अम्मा महाराज की जन्म जयंती से प्रारंभ होकर पुण्यतिथि तक चलेंगें और इसके बाद भी विभिन्न जनसेवा, समाजसेवा और गरीब, निर्धन परिजनों की सेवा, क्षेत्र की बहुमुखी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन आदि कार्यों के रूप में भी यह आयोजन समय-समय पर किए जाते रहेंगें ताकि पोहरी विधानसभा क्षेत्र का हरेक नागरिक को प्रोत्साहन मिले और सभी मिलकर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में अपना योगदान दें।
No comments:
Post a Comment