Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 25, 2022

आस्था प्रयास संस्था ने कोरोना को लेकर किया लोगों को जागरूक


शिवपुरी-
सरकार के द्वारा इन दिनों कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए समाजसेवी संस्थाओं और लोगों से आह्वान किया गया है ताकि आमजन सुरक्षित रहे और कोरोना से बचाव भी हो। इसे लेकर समाजसेवी संस्था आस्था प्रयास के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया गया। यहां मुक्तिधाम मार्ग स्थित शिव योग केन्द्र पर संस्था के द्वारा बैनर-पोस्टर लगाकर और राह से गुजरने वाले राहगीरों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया। यह सेवा कार्य आस्था प्रयास संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मधु सेंगर के निर्देशन में किया गया जिसमें संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों ने आगे आकर लोगों को कोरोना बीमारी को लेकर जागरूक किया। इसके साथ ही शिव योग शिक्षा संस्थान समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह सेंगर के द्वारा भी लोगों को मास्क लगाने का महत्व बताया गया और सोशल डिस्टेंस के संबंध में भी बताया ताकि लोगों अभी से अपना बचाव कर सके और अन्य लेागों को भी प्रेरित करें। संस्था के वीरेन्द्र माथुर ने आगे आकर लोगों को मास्क लगाने की सही विधि को बताया व आवश्यक रूप से मास्क लगाकर ही बाजार निकलें व अन्य लोगों से भी हाथ मिलाने के बजाए हाथों को जोड़कर अभिवान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर संस्था के कमल सिंह, अमर सिंह, सूरज कुमार, अवधेश, सपना, अर्पिता व सोनम आदि मौजूद रहे जिन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उसके बचाव को लेकर जागरूकता का संदेश दिया।

No comments:

Post a Comment