व्यासपीठ से जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री रत्नेश प्रपन्नाचार्यजी महाराज (श्रीअयोध्या धाम) करेंगें कथा का वाचनशिवपुरी-धर्म-ज्ञान के प्रचार-प्रसार को आगे बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय कार्य.अध्यक्ष एवं समाजसेवी हरज्ञान प्रजापति परिवारजनों के द्वारा आगामी 21 से 28 जनवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की रूपरेखा बनाने को लेकर स्थानीय वैशाली मैरिज गार्डन गुना वायपास पर कथा आयोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न दायित्व सौंपे गए। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कथा यजमान हरज्ञान प्रजापति ने की जिन्होंने बताया कि श्रीअयोध्या धाम से शिव नगरी शिवपुरी में पधारकर इस धरा को पुण्य करने के लिए प्रसिद्ध जगद्गुरू जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री रत्नेश प्रपन्नाचार्यजी महाराज शिवपुरी पधार रहे है।
श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ 21 जनवरी को प्रात: 10 बजे कलश यात्रा स्थानीय राजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर स्थानीय कथा स्थल फतेहपुर रोड़ पर संपन्न होगी, इसके साथ ही 22 जनवरी को श्रीशुकदेव परीक्षित जन्मकथा, 23 जनवरी को सती-धु्रव एवं भक्त प्रहलाद चरित्र, 24 जनवरी को वामन राम अवतार एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 25 जनवरी को बाललीला, माखन लीला, गोवर्धन पूजा, 26 जनवरी को रासलीला, कंस वध, रूकमणि मंगल, 27 जनवरी को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं कथा समापन 28 जनवरी को हवन, पुर्णाहुति व भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने को लेकर विभिन्न दायित्व भी बैठक में सौंपे गए।
इस भव्य धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए इस बैठक में मुख्य रूप से धर्मवीर रावत, अमर सिंह प्रजापति, राजेश गोयल, राजू यादव (ग्वाल), मणिकांत शर्मा, लक्ष्येन्द्र शर्मा, पार्षद राजा यादव, दिनेश, जनवेद प्रजापति, धन्नू समाधिया, हरचरण प्रजापति, सुरेश प्रजापित, बाबूलाल प्रजापति, कोमलिया प्रजापति, दौलतराम प्रजापति, चंदन प्रजापति, सूरज प्रजापति, कल्याण प्रजापति, अशोक राठौर, विनोद प्रजापति, घनश्याम गुप्ता, हरी प्रजापति, भगतजी कमलागंज, सुरेश वकील प्रजापति, मनोज मित्तल, बादाम प्रजापति, कल्याण रावत आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment