समाज की समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को कराया अवगतशिवपुरी-पाल बघेल समाज शिवपुरी के प्रतिनिधि मंडल ने गत दिवस दिल्ली जाकर केंद्रीय नागरिक एवम उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। पाल बघेल समाज के जिलादयक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल के नेतृत्व में श्री सिंधिया से मिले इस प्रतिनिधि मंडल ने समाज की कई समस्याओं से अवगत कराया।श्री सिंधिया से समाज ने पाल बघेल समाज के युवाओं को सत्ता एवम संगठन में प्रतिनिधित्व देने की मांग की।
इस दौरान समाज के युवाध्यक्ष नीरज पाल ने सिंधिया के समक्ष मांग रखी की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पाल बघेल समाज को 2018 में ही गजट नोटिफिकेशन के द्वारा अर्ध घुमक्कड़ समाज की सूची क्रमांक 30 पर दर्ज धनगर की उपजाति के रूप में शामिल किया जा चुका है लेकिन समाज के प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं इस बारे में श्री सिंधिया को अवगत कराया तो श्री सिंधिया ने समाज के प्रतिनिधियों को पूरी मदद का आश्वासन दिया। समाज के इस प्रतिनिधि मंडल में शिवपुरी से नेपाल सिंह बघेल, गुना से प्रदीप बघेल, रामकिशन बघेल, अशोकनगर से जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बघेल, चंद्रपाल बघेल शमिल थे।
No comments:
Post a Comment