महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तम दास जी महाराज एवं नौनार सरकार के आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम संपन्न शिवपुरी-ब्राह्मण समाज के अविवाहित युवक एवं युवतियों का परिचय सम्मेलन गत दिवस होटल मातोश्री में महामण्डलेष्वर श्री श्री 1008 श्री पुरूषोत्तम दास जी महाराज एवं महंत श्री गोपाल दास जी महाराज नौनार सरकार के मुख्य आतिथ्य में एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल दण्डौतिया अध्यक्ष उर्जा विकास निगम एवं राज्य मंत्री नरेन्द्र विरथरे उपाध्यक्ष कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण (दर्जा प्राप्त), नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज व्यास के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। परिचय सम्मेलन में प्रदेश भर से आये अविवाहित युवक एवं युवतियों ने अपना परिचय समाज को दिया।
ब्राह्मण परिचय सम्मेलन समिति के संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा, कार्यक्रम अध्यक्ष विपिन पचौरी एवं सह संयोजक राजकुमार सड़ैया ने संयुक्त रूप से वताया कि वर्तमान परिदृष्य में विवाह सम्बंधों में आ रही समस्याओं को दूर करने के उद्वेष्य से परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गिर्राज दण्डौतिया एवं राज्य मंत्री नरेन्द्र विरथरे ने समाज को संबोधन में संगठित रहने एवं रचनात्मक कार्य करते रहने पर जोर दिया। परिचय सम्मेलन में प्रदेश भर से आये युवक एवं युवतियों ने विवाह हेतू अपना परिचय समाज को दिया।
समिति द्वारा स्मृति चिन्ह एवं शॉल श्रीफल भेंट कर मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। परिचय सम्मेलन समिति को भी आयोजन के दौरान समाज एवं सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजेन्द्र दुबे खजूरी अध्यक्ष सनाढ्य ब्राह्मण समाज, पं. पुरूषोत्तम कांत शर्मा जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) महेश शर्मा जिलाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज की भी विशेष उपस्थिति रही। मंच का संचालन महावीर मुद्गल एवं मणिका शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। परिचय सम्मेलन अध्यक्ष विपिन पचौरी द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं विप्र बंधुओं के सहयोग पर सभी का आभार प्रकट किया गया।
No comments:
Post a Comment