Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 23, 2022

अब मध्यप्रदेश के सभी जिलों में ध्यान के द्वारा योगसाधना का होगा कार्यक्रम


शिवपुरी-
राष्ट्रीय स्तर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता एवं नवांकुर समितियों के सदस्यों की कार्यशाला का आयोजन हार्टफूलनेस सेंटर कान्हा शांति वनम हैदराबाद में किया गया है जिसमें समाज सेवा से जुड़ेलोगों को उनके व्यक्तित्व एवं कार्य करने के हूँनर को किस तरह विकसित किया जाए इसी उद्देश्य को लेकर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में प्रात: 6 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक विभिन्न व्यवसायों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है, प्रशिक्षण के साथ योग एवं ध्यान की सेटिंग के बारे में सिखाया जा रहा है, इस प्रशिक्षण में जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश के 80 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, आज चौथा दिन है योगा एवं ध्यान में मेडिटेशन हार्टफुलनेस कम्युनिकेशन एवं नर्सरी भ्रमण कराया गया कान्हा की सफलता कीं  कहानी जिस स्थान पर प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है यह स्थान आज से 15 साल पूर्व यहां की जमीन बंजर थी जिसे पूरी तरह विकसित किया गया है 

वर्तमान में कान्हा शांति वनम में900000 से ज्यादा पौधे रोपित किए गए हैंआज है स्थान ग्रीन  प्लस ऑक्सीजन जॉन बन गया है यहां की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां पर बरसात के पानी को एकत्र करके जमीन की सतह तक पहुंचाया जाता है। नवांकुर संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति जंगीपुर सेक्टर बामोर कला विकासखंड खनियाधानाजिला शिवपुरी मध्यप्रदेश से डॉक्टर अमर सिंह यादव ने बताया कि वह अपनी समितियों के  साथ पर्यावरण संरक्षण और नशा एवं अज्ञानता बस मनोदशा जैसी विकृतियां समाज में फैली हुई है उक्त दशा में नवांकुर संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति जंगीपुर द्वारा समाज को व्यवस्थित करने में यह प्रशिक्षण काफी लाभप्रद होगा। यह प्रशिक्षण शिवपुरी जिला के आठ विकास खंडों की सहित सभी संस्थाओं ने कान्हा शांति वनम हार्टफूलनेस का प्रशिक्षण संस्थान कान्हा शांति वनम हार्टफूलनेस प्रशिक्षण संस्थान संस्थागत प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

No comments:

Post a Comment