Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 29, 2022

इनोवेटिव स्कूल का फन फ्रोलिक फ्लेवर्स ऑफ इंडिया के तहत हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम





स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

शिवपुरी-शहर के बड़ौदी में संचालित इनोवेटिव स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण संदेश के रूप में फन फ्रोलिक फ्लेवर्स ऑफ इंडिया के तहत आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों के द्वारा आकर्षक डे्रसों के साथ उपस्थित लोगों को संदेश दिया गया कि भारत एक राष्ट्र है जिसमें पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण के साथ यह देश विविधता में भी एकता का संदेश देता है इसे लेकर बच्चो के द्वारा आकर्षक डे्रसों के माध्यम से प्राकृतिक पर्यावरण का संदेश दिया गया तो वहीं हरे-भरे फलों और सब्जियों से सुसज्जित डे्रसों को पहनकर देश की प्राकृतिक जड़ी-बूटियों की ओर इशारा भी किया। 

इन बच्चों का प्रोत्साहन इनावेटिव स्कूल के डायरेक्टर श्रीमी पिंकी-राजेश गोस्वामी के द्वारा व श्रीमती किरण-विनोद शर्मा के द्वारा प्रतिभावान बच्चों को पुरूस्कार भेंट करते हुए प्रदान किया गया। इस अवसर पर इनोवेटिव स्कूल के प्रांगण में अलग-अलग क्षेत्रों की वेशभूषा के साथ-साथ खान-पान के स्टॉल भी लगाए गए जो विविधता में एकता का संदेश देते हुए नजर आए। इस अवसर पर बच्चों के लिए कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में स्कूली के बच्चों के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी सहभागिता प्रदान की। 

इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के संचालक जिसमें एसपीएस स्कूल डायरेक्टर अशोक ठाकुर, गुरूनानक इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर महिपाल अरोरा, एसडीएम स्कूल के डायरेक्टर अजयराज सक्सैना, जीके हैरीटेज स्कूल के डायरेक्टर संदीप वर्मा आदि सहित अन्य विद्यालय संचालक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और आकर्षक पुरूस्कारों से विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में सफल आयोजन पर इनोवेटिव स्कूल के डायरेक्टर विनोद शर्मा-राजेश गोस्वामी के द्वारा सभी आगन्तुकजनों का आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment