भारतीय पब्लिक स्कूल में हिन्दू जागरण मंच के द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में हुआ संवाद कार्यक्रमशिवपुरी-गीता ज्ञान को घर-घर तक पहुंचाना है और गीता के ज्ञान से ही जीवन का कल्याण होना है इसलिए आवश्यक है कि हरेक घर में गीता का संदेश पहुंचे और घर में गीता ज्ञान हो, हमारा ध्येय होना चाहिए कि सनातन धर्म के रूप में घर-घर गीता का संदेश पहुंचाने के लिए लक्ष्य तय करते हुए अनेकों कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के बीच जाऐं और उन्हें गीता ज्ञान का महत्व बताऐं। गीता ज्ञान पर यह प्रकाश डाला हिन्दू जागरण मंच की सह संयोजक एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डा.श्रीमती सुषमा पाण्डे ने जो स्थानीय भारतीय पब्लिक स्कूल में हिन्दू जागरण मंच के तत्वाधान में आयोजित गीता जयंती के उपलक्ष्य में संवाद कार्यक्रम को संबेाधित कर गीता के ज्ञान पर प्रकाश डाल रही थी।
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष में भारतीयम पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ गीता क्या है, गीता हमें क्या संदेश देती है, इसके बारे में बताया और उनसे भी जानने की कोशिश की, बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इस संवाद को सुना और संस्कृति को पहचानने की कोशिश की साथ ही आगे भी इस तरह की कोशिश हिन्दू जागरण मंच के बैनर तले समय-समय पर करते रहेंगे। इस अवसर पर सह संयोजक सुषमा पांडे, सह संयोजक बबलू शर्मा, कार्यकारिणी में जितेंद्र गौड़, एडवोकेट मीना दुबे, कार्यकारिणी सदस्य सुंदरी भदोरिया, श्री चौहान, प्रमोद शर्मा, अन्नू श्रीधर और स्कूल का स्टाफ एवं सभी बच्चे इस संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment