Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 27, 2022

शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करने की जनहित में नपा अध्यक्ष की अभिनव पहल


बाजार के प्रमुख क्षेत्रों से नपा के द्वारा पकड़े जा रहे है आवारा पशु

शिवपुरी-शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करने को लेकर जनहित में नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने शहरवासियों के लिए अभिनव पहल  की है जिसके तहत शहर के प्रमुख मार्गों में आमजन को घायल करने वाले आवारा पशुओं की धरपकड़ शुरू करा दी गई है। यहां नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के निर्देशन में शहर के प्रमुख बाजारों से लेकर प्रमुख मार्ग एवं अन्य स्थानों के साथ-साथ थीम रोड से आवारा पशुओं को पकडऩे का अभियान नगर पालिका प्रशासन द्वारा शुरू किया गया है जिसके तहत नगर पालिका प्रशासन द्वारा सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं जिसमें गाय, सांड एवं अन्य पशुओं की धरपकड़ लगातार जारी है जिनकी वजह से शहर के मार्ग तो अवरुद्ध होते ही हैं साथ ही राहगीरों के साथ दुर्घटना भी घटित होती है पूर्व समय में भी आवारा पशुओं के द्वारा कई लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें शहर के कई नागरिकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ा था। नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा के निर्देशन में चलाई जा रही मुहिम के तहत शहर को आवारा पशुओं से मुक्त कराना है जिसकी वजह से दुर्घटनाएं घटित होती हैं यह मुहिम लगातार जारी रहेंगी। वहीं नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने नवनियुक्त सीएमओ केशव सिंह सगर के साथ शहर की समस्याओं को जानने का प्रयास किया है।

No comments:

Post a Comment