अपने सफल कार्यकाल को लेकर सभी अधीनस्थों को किया संपूर्ण कार्यकाल समर्पित, प्रवीन थपलियाल बनाए गए कमाण्डेटशिवपुरी-अपने सरल, सहज और मृदुभाषी व्यवहार के साथ-साथ विभागीय दायित्वों की जिम्मेदारी और सिविलियन के साथ समाजसेवा व संस्थान के निर्देशों को अमल और पालन करने में अग्रणीय रहने वाले सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के कमाण्डेट सुरेश कुमार यादव अपने 37वर्षीय सेवा कार्यकाल को पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान संस्थान में आयोजित सेवानिवृत्त समारोह में आईटीबीपी डीआईजी रघुराज सिंह वत्स एवं राजीवलोचन शुक्ल, आईबी के निदेशक सहदेव सिंह व सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के नव नियुक्त कमाण्डेट प्रवीन थपलियाल विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी एवं सहायक कमान अधिकारी भी इस सेवानिवृत्त समारोह में शामिल हुए।
सेवानिवृत्त के दौरान अपने अनुभव कमाण्डेट सुरेश कुमार यादव ने साझा किए, तो वहीं नवीन कमाण्डेट प्रवीण थापरियाल ने अपने संबोधन में बताया कि निवृत्तमान कमाण्डेट सुरेश कुमार यादव भले ही आज संस्थान परिसर से सेवानिवृत्त हो रहे है लेकिन किस प्रकार से उन्होंने सेना की कमान संभालने के साथ-साथ घर-परिवार और अपने अधीनस्थों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर होती है यह अपने कार्यकाल में करके दिखाया है और आज भले ही वह अपने इस दायित्व से सेवानिवृत्त हो रहे है लेकिन आने वाले कल में वह और अधिक ऊर्जा के साथ अपने सगे-संबंधियों, परिजनों, समाजजनों और देश सेवा के लिए समर्पित रूप से रहकर कार्य करेंगें, इसका पूर्ण विश्वास है।
इसके साथ नए कमाण्डेट के रूप में देहरादून(उत्तराखण्ड) से ताल्लुक रखने वाले प्रवीन थपलियाल ने यह पदभार ग्रहण किया। नए कमाण्डेट श्री थपलियाल इसके पूर्व जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़ जैसे दुर्गम इलाकों में अपनी सेवाऐं प्रदान कर चुके हैं और अब वह सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान शिवपुरी की कमान संभाल रहे है। यहां पुष्पगुच्छ भेंट कर नवीन कमाण्डेट श्री थापरियाल का निवृत्तमान कमाण्डेट सुरेश कुमार यादव के द्वारा आगवानी की गई और पदभार ग्रहण कराया गया।
एनएसजी, एसपीजी जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली
मूलत: गुडग़ांव हरियाणा के रहवासी वर्तमान में सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के निवृत्तमान कमाण्डेट सुरेश कुमार यादव ने हमेशा अपने कार्यों को पहली प्राथमिकता प्रदान की है यही वजह है कि अपने 37वर्ष के सेवा कार्यकाल में एनएसजी और एसपीजी जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन भी बखूबी निभाया है। कमाण्डेट श्री यादव की सेवा अवधि 1985 से 1986 बन्टलाव (जेएण्डके), 1989 से 1993 तक दिल्ली, 1993 से 1998 तक 104बटा. दिल्ली, 1998 से 2002 तक पल्लीपुरम, 2002 से 2005 तक गृहनिवास गुडगांव, 2005 से 2010 तक 101 बटा. (जेएण्डके), 2010 से 2013 तक 20वीं बटा.डिब्रू आसाम, 2013 से 2016 तक अवन्तिपोरा, 2016 से 2020 तक नई दिल्ली और 2020 से 2022 तक सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान शिवपुरी में कार्यरत रहकर अपनी उत्कृष्ट शासकीय सेवाऐं प्रदान की।
एनएसजी, एसपीजी जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली
मूलत: गुडग़ांव हरियाणा के रहवासी वर्तमान में सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के निवृत्तमान कमाण्डेट सुरेश कुमार यादव ने हमेशा अपने कार्यों को पहली प्राथमिकता प्रदान की है यही वजह है कि अपने 37वर्ष के सेवा कार्यकाल में एनएसजी और एसपीजी जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन भी बखूबी निभाया है। कमाण्डेट श्री यादव की सेवा अवधि 1985 से 1986 बन्टलाव (जेएण्डके), 1989 से 1993 तक दिल्ली, 1993 से 1998 तक 104बटा. दिल्ली, 1998 से 2002 तक पल्लीपुरम, 2002 से 2005 तक गृहनिवास गुडगांव, 2005 से 2010 तक 101 बटा. (जेएण्डके), 2010 से 2013 तक 20वीं बटा.डिब्रू आसाम, 2013 से 2016 तक अवन्तिपोरा, 2016 से 2020 तक नई दिल्ली और 2020 से 2022 तक सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान शिवपुरी में कार्यरत रहकर अपनी उत्कृष्ट शासकीय सेवाऐं प्रदान की।
इस दौरान 1987 से 1998 तक एनएसजी तथा एसपीजी जैसे देश के महत्वपूर्ण संस्थानों में भी श्री यादव ने अपनी सफल सेवाऐं प्रदान की। इन सभी सेवा अवधियों के बीच श्री यादव को विशिष्ट सेवा पदक, महानिदेशक की ओर से व प्रशंसा पत्र से नवाजा गया। इस प्रकार अपने संपूर्ण सेवाकाल में कमाण्डेट सुरेश कुमार यादव ने पूर्ण ईमानदारी, लगन, निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता के साथ पूरे देश में अपनी महत्वपूर्ण सेवाऐं दी। जिनके सफल कार्यकाल को सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान हमेशा याद रखेगा।
No comments:
Post a Comment