Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 30, 2022

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने दी हीरा वा को श्रद्धांजलि


शिवपुरी-
हड़तालरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी की मां हीराबेन के निधन का समाचार प्राप्त हुआ तो उन्होंने अपने दैनिक गतिविधि निरस्त करते हुए हीरा वा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी अखिलेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 15 दिन से संविदा कर्मचारी निरंतर अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर हड़तालरत हैं और शिवपुरी जिले के माधव चौक चौराहा सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर एवं खनियाधाना में टेंट लगाकर हड़ताल कर रहे हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा आज मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मांगे ना माने जाने के चलते सरकार द्वारा दिए गए कोरोना योद्धा सम्मान को वापस किए जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन जैसे ही उन्हें यह समाचार प्राप्त हुआ कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया है तो उनके द्वारा सारे कार्यक्रमों को नष्ट किया जा कर हीराबा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में शिवपुरी शहरी क्षेत्र सहित सतनवाड़ा पोहरी कोलारस खनियाधाना पिछोर के प्रमुख कर्मचारी नेताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विवेक पचौरी एवं कार्यकारी अध्यक्ष शेर सिंह रावत सुनील जैन डॉ शीतल व्यास डॉ हेमंत रावत सुखेन्द्र मिश्रा द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि प्रदान की गई। उसके उपरांत 2 मिनट का मौन रखा गया।

No comments:

Post a Comment