Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 9, 2022

नामांतरण बटवारा के प्रकरण को समय सीमा में निपटाए : संभागायुक्त दीपक सिंह


राजस्व अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश

शिवपुरी-संभागायुक्त दीपक सिंह शुक्रवार को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आए और उन्होंने राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। नामांतरण बंटवारा और सीमांकन के 3 माह से अधिक से जो प्रकरण लंबित हैं उसके लिए समय सीमा निर्धारित करें। उन्होंने 30 दिसंबर तक प्रकरण निराकरण के निर्देश दिये हैं। इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

संभागायुक्त दीपक सिंह ने समस्त एसडीएम को मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए अभियान चलाकर काम किया जा रहा है। इसमें नए मतदाता को जोड़ा जा रहा है। मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम पूरी शुद्धता से होना चाहिए। निर्वाचन के समय इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। बैठक में राजस्व वसूली के संबंध में भी संभागायुक्त ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में समस्त एसडीएम और तहसीलदार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment