Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 12, 2022

महिलाओं के विरुद्ध हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त किए जाने के संबंध में हितधारकों की भूमिका विषयक कार्यशाला आयोजित


शिवपुरी-
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में गतदिवस एडीआर भवन शिवपुरी में महिलाओं के विरुद्ध हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त किए जाने के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में कानूनों में विभिन्न हितधारकों की भूमिका विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।


कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा से पुलिस विभाग के प्रयासों से संबंधित जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्री अमरजीत सिंह तकनीकी सलाहकार यूनिसेफ भोपाल द्वारा किशोर न्याय अधिनियम एवं महिला हिंसा से संबंधित अधिनियम में संशोधन पर चर्चा एवं विभिन्न हितधारकों की भूमिका आदि पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा महिला एवं बच्चों के प्रति हिंसा रोकने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण के लिए तत्काल प्रयास किए जाते हैं एवं जिस महिला का कोई कार्य जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं श्रम कार्ड ना बनने की समस्या होती है तो जिला प्राधिकरण के पैरालीगल वालंटियर के माध्यम से उनकी मदद की जाती है एवं उनके दस्तावेज तैयार कराए जाते हैं। 

कार्यक्रम के पश्चात एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी से रैली निकालकर समाज को जागरूकता का संदेश दिया। उक्त रैली को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सुपरवाइजर एवं अन्य महिलाओं ने भाग लिया। रैली के दौरान तृतीय जिला न्यायधीश श्री विवेक शर्मा, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी श्रीमती अर्चना सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरयाल  सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment