Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, December 17, 2022

कबड्डी बॉलीबाल अधिकारी-कर्मचारी संघ प्रतियोगिता में शिवपुरी ने कोलारस को हराया


शिवपुरी
-शहर के जाधव सागर के निकट स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में जिला स्तरीय कबड्डी वॉलीबॉल अधिकारी कर्मचारी वर्ग का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न ब्लॉक की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच शिवपुरी विरुद्ध कोलारस के बीच खेला गया। विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी विवेक वर्धन शर्मा के नेतृत्व में शिवपुरी की टीम ने कड़े संघर्ष में शिवपुरी ने कोलारस की टीम को 28-25 से हराया। शिवपुरी की टीम में विवेक वर्धन शर्मा कप्तान, पीटीआई बसंत शर्मा, यादवेंद्र चौधरी, पीटीआई इंद्रजीत पाल, पीटीआई संजीव पांडे, सदाशिव भार्गव, पीटीआई मनोज भार्गव आदि थे। रेफरी की भूमिका में अजय बाथम, अशोक शार्क, मनोज भार्गव, मकसूद हुसैन आदि थे। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल अधिकारी महेंद्र तोमर की उपस्थिति में हुआ।  

No comments:

Post a Comment