साफ-स्वच्छ रैन बसेरा सहित अनुपयोगी वाहनों को हटाया जाएगा, बस चालकों से भी लिए सुझावशिवपुरी-नगर का वह बस स्टैण्ड जहां दूर-दराज से आने वाली यात्रियों के लिए कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया बस स्टैण्ड साफ-स्वच्छ नजर आए और यहां व्यवस्थित बस स्टैण्ड संचालित हो इसे लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा बस स्टैण्ड परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान जहां वह बाहर से आने वाले यात्रियों के ठहरने के स्थान रैन बसेरा पहुंची तो वहां पर तैनात नपा कर्मचारियों को साफ-स्वच्छ बैडशीट, स्वच्छ जल आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही जब रैन बसेरा से बाहर पहुंची तो यहां संचालित सुलभ कॉम्पलैक्स पर तैनात कर्मचारियों को भी स्वच्छता अपनाने को लेकर निर्देश दिए गए। नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने नगर पालिका के एचओ श्री कुर्रेशी, यशपाल जाट सहित सब इंजी. रामवीर शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा के साथ व्यवस्थित बस स्टैण्ड संचालन को लेकर बस स्टैण्ड का भ्रमण किया और जहां पुताई-रंगाई कार्य चल रहा उसके साथ ही मुख्य यात्रियों के आवागमन के हॉल को देखते हुए वहां संचालित गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की साथ ही मुख्य द्वार का निर्माण और आवारा मवेशी इस हॉल में प्रवेश ना करें ताकि यहां गंदगी ना हो, इसे लेकर यहां तैनात कर्मचारी को भी निर्देशित किया गया। बस स्टैण्ड पर होने वाले इस भ्रमण में जब बस संचालकों से नपााध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को लेकर हमें मिलकर प्रयास करना है, अनुपयोगी बसों को बस स्टेण्ड परिसर से बाहर खड़ा करें, साथ ही बस स्टैण्ड में मौजूद पार्कों के जीर्णोद्वार को लेकर भी ध्यान रखें ताकि यहां स्वच्छ आवो-हवा का माहौल निर्मित हो सके। इसके साथ ही यहां बस संचालकों ने भी अपनी कई समस्याऐं बताई जिसका मौके पर निराकरण किया गया साथ ही मिले सुझावों पर भी शीघ्र अमल करने की बात कही। इस दौरान यहां वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा, राजा यादव सहित नगर पालिका का स्टाफ भी शामिल रहा।
साफ-स्वच्छ रैन बसेरा सहित अनुपयोगी वाहनों को हटाया जाएगा, बस चालकों से भी लिए सुझावशिवपुरी-नगर का वह बस स्टैण्ड जहां दूर-दराज से आने वाली यात्रियों के लिए कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया बस स्टैण्ड साफ-स्वच्छ नजर आए और यहां व्यवस्थित बस स्टैण्ड संचालित हो इसे लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा बस स्टैण्ड परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान जहां वह बाहर से आने वाले यात्रियों के ठहरने के स्थान रैन बसेरा पहुंची तो वहां पर तैनात नपा कर्मचारियों को साफ-स्वच्छ बैडशीट, स्वच्छ जल आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही जब रैन बसेरा से बाहर पहुंची तो यहां संचालित सुलभ कॉम्पलैक्स पर तैनात कर्मचारियों को भी स्वच्छता अपनाने को लेकर निर्देश दिए गए। नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने नगर पालिका के एचओ श्री कुर्रेशी, यशपाल जाट सहित सब इंजी. रामवीर शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा के साथ व्यवस्थित बस स्टैण्ड संचालन को लेकर बस स्टैण्ड का भ्रमण किया और जहां पुताई-रंगाई कार्य चल रहा उसके साथ ही मुख्य यात्रियों के आवागमन के हॉल को देखते हुए वहां संचालित गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की साथ ही मुख्य द्वार का निर्माण और आवारा मवेशी इस हॉल में प्रवेश ना करें ताकि यहां गंदगी ना हो, इसे लेकर यहां तैनात कर्मचारी को भी निर्देशित किया गया। बस स्टैण्ड पर होने वाले इस भ्रमण में जब बस संचालकों से नपााध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को लेकर हमें मिलकर प्रयास करना है, अनुपयोगी बसों को बस स्टेण्ड परिसर से बाहर खड़ा करें, साथ ही बस स्टैण्ड में मौजूद पार्कों के जीर्णोद्वार को लेकर भी ध्यान रखें ताकि यहां स्वच्छ आवो-हवा का माहौल निर्मित हो सके। इसके साथ ही यहां बस संचालकों ने भी अपनी कई समस्याऐं बताई जिसका मौके पर निराकरण किया गया साथ ही मिले सुझावों पर भी शीघ्र अमल करने की बात कही। इस दौरान यहां वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा, राजा यादव सहित नगर पालिका का स्टाफ भी शामिल रहा।
No comments:
Post a Comment