इंडोर और आउडोर गेमों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया भागशिवपुरी-बच्चों को खेलों के प्रति जोडऩे के लिए शहर के नौहरी में संचालित ऋषिकुल ग्लोबल एवं द बचपन प्ले स्कूल के द्वारा संयुक्त रूप से खेल सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने इंडोर एवं आउटडोर गेमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने खेल के प्रदर्शन को अपनी प्रतिभा के माध्यम से प्रदर्शित भी किया। इस दौरान इन बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए ऋषिकुल ग्लोबल एवं द बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर ऋषि पाण्डे एवं महेश पाण्डे मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों को आकर्षक पुरूस्कार देकर पुरूस्कृत भी किया।
यहां बताना होगा कि ऋषि कुल ग्लोबल स्कूल और द बचपन स्कूल में बच्चों के लिए खेल सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें इंडोर गेम्स जिसमें लूडो, कैरम,चैस का आयेाजन किया गया तो वहीं आउटडोर गेम्स खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल जैसे अनेक प्रकार की रेस आदि का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। इस दौरान बच्चों को खेलों के प्रति अनुशासन और वह चोटिल ना हो इसे लेकर देखरेख के लिए विद्यालय की शिक्षिकाऐं मीनल तिवारी ,रानी शर्मा,निधि तिवारी,अनु समाधिया,दीप्ति दिक्षित, दिव्या ओझा, लक्ष्मी तोमर ,मानसी शर्मा ,सेजल शर्मा ,रीना गुप्ता ,समीक्षा दुबे ,वैशाली दुबे आदि मौजूद रही जिनके निर्देशन में यह विभिन्न प्रतियोगिताऐं सफल आयोजन के रूप में संपन्न हुई।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे के द्वारा भी कार्यक्रम में सहभागिता की गई और बच्चों को विभिन्न खेलों के प्रति मोटिवेट भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में खेल सप्तह के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में आए बच्चों के नाम फर्स्ट क्लास से चेयर रेस में अनमोल रावत, फर्स्ट सेकंड क्लास एरिक एस पाल, फर्स्ट थर्ड क्लास से प्रियांशी, फर्स्ट फोर्थ क्लास एरिया धाकड़, फर्स्ट क्लास इंग्लिश फर्स्ट रनिंग कंपटीशन में फिफ्थ क्लास से नीलेश कुशवाह, फर्स्ट देव धाकड़, सेकंड रवि कुशवाह, जंपिंग रेस में दिव्यांश राठौर, सेकंड रवि राठौर शामिल रहे जिन्होंने विद्यालय परिवार के द्वारा आकर्षक पुरूस्कार देकर पुरूस्कृत किया गया।
No comments:
Post a Comment