Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 13, 2022

एसपी के निर्देशन में सटोरियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, अब देहात पुलिस ने निकाला सटोरिये का जुलूस


कोतवाली, फिजीकल के बाद अब देहात पुलिस ने निकाला सटोरिये का जुलूस

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में इन दिनों सटोरियो, जुआरियों और अवैध हथियारों का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। सट्टे के कारोबार में लिप्त सटोरियों को लेकर पुलिस थाना कोतवाली और फिजीकल के द्वारा जहां जुलूस निकालकर क्षेत्र के सटोरियें का जुलूस निकाकलर अन्य सटोरियों को यह संदेश दिया कि इस तरह के अवैध कारोबार के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद पुलिस थाना देहात प्रभारी विकास यादव के द्वारा भी थाना क्षेत्र में सट्टा चलाने वालों पर शिकंजा कसा गया और क्षेत्र के नए-नए सटोरिये के रूप में जुड़े मनोज सेन सटोरिए को पकड़कर उसका थाना क्षेत्र की सीमा से जुलूस निकाला गया। यहां बताना होगा कि पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में संपूर्ण जिले में पुलिस के द्वारा अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जाएगी।

खुले काउंटर लगातार सट्टे के कारोबार से जुड़ा मनोज सेन!
सूत्रों ने बताया है कि नए सटोरियों की आमद में इन दिनों थाना कोतवाली क्षेत्र और पुलिस थाना देहात में मनोज सेन का नाम उभरकर उस समय सामने आया जब सटोरिये जुगल किशोर खचेरा पर पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की गई। इसके बाद मनोज सेन नामक इस युवक ने भी इस गोरख धंधे में कदम बढ़ाया और थाना देहात व कोतवाली क्षेत्र के आसपास एरिया में खुले आम सट्टा काउंटर लगातार खिलाने लगा। हद तो तब हो गई जब इस सट्टे के गोरख धंधे में छोटे-छोटे और गरीब परिवार के लोग भी मुनाफे के लालच में फंसकर सट्टे का नंबर लगाने लगे। 

सूत्रों के अनुसार मनोज सेन ने पुलिस थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुरानी शिवपुरी, अंबेडकर कॉलोनी, महल सरांय, नीलगर चौराहा, राजपुरा रोड़ पर अपने गुर्गों को तैनात किया तो वहीं थाना कोतवाली क्षेत्र में हरिजन बस्ती, राठौर मोहल्ला, कष्टमगेट, खुड़़ा क्षेत्र आदि स्थानों पर भी अपने गुर्गों को रखते हुए सट्टे का गोरख धंधा शुरू कर दिया गया। जब पुलिस को सूचना मिली तो इस सटोरिये पर कार्यवाही करने की जुगत बनाई गई और पुलिस थाना देहात के प्रभारी विकास यादव के द्वारा अपने मुखबिर तंत्र से पिन-प्वाईन्ट सूचना मिलते ही सटोरिए मनोज सेन को पकड़ लिया गया और क्षेत्र में लोग सट्टे के अवैध कारोबार से दूर रहें इसे लेकर थाना क्षेत्र परिसर में सटोरिए मनोज सेन का जुलूस भी निकाला गया।

सटोरियों पर सख्ती के मूड़ में है पुलिस
सट्टे के अवैध कारोबार में यूं तो अनेकों ऐसा युवा संलिप्त है जो कोई काम नहीं करना चाहते वह केवल इन सट्टे के अंकों में लोगों को बहला फुसलाकर उन्हें सट्टा खिलाने का कार्य कर रहे है। कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया और फिजीकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ के द्वारा जहां ऐसे सटोरियों को पकड़ा गया जिसमें सभी युवा थे जो आए दिन सट्टे की लाईनें लेकर लोगों को मुनाफे का लालच देकर लाखों रूपये का गोल-माल करते थे।

ऐसे में क्षेत्र में फैल रहे सट्टे के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा भी संबंधित सभी थाना प्रभारियों को सट्टे के कारोबार पर तत्काल रोक लगाए जाने और इस तरह का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में जिला मुख्यालय पर कोतवाली, फिजीकल और देहात पुलिस के द्वारा सक्रियता दिखाते हुए ऐसे सटोरिये जो क्षेत्र में लंबे समय से सट्टे के कारोबार से जुड़े थे और कुछ नए सटोरिए मनोज सेन जैसे नव युवाओं को पकड़कर उनका जुलूस निकालते हुए अन्य युवाओं को संदेश दिया कि इस अवैध कारोबार से युवा दूर रहें अन्यथा पुलिस लगातार इसी तरह कार्यवाही करते हुए इस कारोबार में संलिप्त सटोरियों पर पुलिस की गाज गिरती रहेगी।

पुलिस द्वारा अपराधों मे फरार चल रहे आरोपियों पर कार्यवाही
312 बोर का कट्टा, एक जिंदा राउण्ड व एक खाली खाके के साथ किया गिरफ्तार
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में शिवपुरी पुलिस द्वारा पेंडिंग अपराधों मे फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही की जा रही है, जिसके चलते अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना दिनारा द्वारा कार्यवाही करते हुये थाने के अपराध क्रमांक 270/2022 धारा 294,323,307 आईपीसी में फरारशुदा आरोपी को मय एक 312 बोर के देशी कट्टा, एक जिंदा राउण्ड व एक कारतूस के खाली खोके के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया है। थाना प्रभारी दिनारा द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाने के अपराध मे फरार सुदा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर भेज कर आरोपी को मय घटना मे प्रयुक्त 12 बोर के कट्टा, एक जिंदा राउण्ड व एक खाली खेके के गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा रामराजा तिवारी, एएसआई सोबरन सिंह सिसोदिया, विनोद गौतम, प्रधान आरक्षक दीपक उपाध्याय, रमाशंकर माझी, मनोज यादव, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, रामवीर पाल की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment