Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 30, 2022

सर्किल जेल में बंद कैदियों के लिए एड.विजय तिवारी ने भेंट किए कंबल


जेल अधीक्षक, उपाधीक्षक के साथ मिलकर कैदियों को किया कंबलों का वितरण ्र

शिवपुरी-शहर के एबी रोड़ बड़ौदी स्थित सर्किल जेल में बंद कैदियों के प्रति मानवता का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए एड.विजय तिवारी के द्वारा आगे आकर आधा सैकड़ों कंबलों का दान जेल परिसर में किया गया। इस दौरान सर्किल जेल अधीक्षक रमेश आर्य व उपाधीक्षक दिलीप सिंह के निर्देशन में स्वयं अभिभाषक विजय तिवारी के द्वारा एक-एक कैदी को सर्दी से बचाव को लेकर इन कंबलों का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर एड.विजय तिवारी के द्वारा कैदियों को उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया और कहा गया कि भले ही कोई अपराध हो गया हो लेकिन यह पश्चाताप का स्थान है इसलिए जेल को जेल नहीं बल्कि सुधार गृह मानें तो अपने जीवन में स्वत: ही बदलाव आ जाएगा और आप अपने अपराध से मुक्त भी हो जाऐंगें। 

इस अवसर पर आधा सैकड़ों कंबलों का वितरण अभिभाषक विजय तिवारी के द्वारा किया गया। चूंकि इन दिनों सर्दी का मौसम चल रहा है और कुछ दिनों से ठिठुरनभरी सर्दी भी बढ़ गई है जिसे ध्यान में रखते हुए एड.विजय तिवारी के द्वारा सर्किल जेल में बंद कैदियों के लिए इन कंबलों का वितरण किया गया और इन सभी कंबलों को प्रदाय करने पर जेल प्रबंधन शिवपुरी के द्वारा मानवता के इस अनुकरणीय कार्य के प्रति आभार प्रकट किया गया।

No comments:

Post a Comment