Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 16, 2022

इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाईजेशन ने तात्याटोपे समाधि स्थल पर पुष्पांजलि किया अर्पित


शिवपुरी-
इन्डियन वेटररन्स ओर्गेनाईजेशन शिवपुरी म.प्र. ने अमर शहीद तात्या टोपे की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर 1971 के  शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि 16 दिसम्बर 1971 का दिन भारतीय सेना के पराक्रम का स्वर्णिम दिन था, जब पूर्वी पाकिस्तान का खात्मा कर बांग्लादेश की स्थापना हुयी। उस दिन पाकिस्तान आर्मी के 93000 तिरानवे हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के आगे हथियार डाल दिये थे, जो भारतीय सेना के शोर्य, पराक्रम, और अदम्य साहस के परचम को लहराता है। जो कौम बलिदान नहीं दे सकती उसे आजाद रहने का कोई अधिकार नहीं। अत: शहीदों का सदा सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर महा सचिव अशोक शर्मा एवं संयोजक ब्रजेश कुमार राठोर ने भी अपने विचार व्यक्त किये और श्रद्धांजलि दी।

No comments:

Post a Comment