खरई मंडल में विकास एवं हितग्राही मूलक योजनाओं को लेकर विधाायक जी चर्चा कार्यक्रम में बनी रूपरेखाशिवपुरी-कोलारस विधानसभा क्षेत्र के हरेक ग्राम में ग्राम विकास कार्यों की कार्ययोजना बनाकर ही कार्य किए जाऐंगें ताकि हरेक स्थाना पर मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ दूर-दराज के किसानों के लिए पर्याप्त सिंचाई हेतु पानी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं का लाभ, आयुष्यमान योजना, पीएम आवास जैसी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना प्राथमिकता में शामिल है इसलिए ग्राम-ग्राम विकास कार्यायोजना की रूपरेखा तय करें और बताए कि कहां किस क्षेत्र में ग्राम विकास कार्य शेष रह गए ताकि समय रहते उन कार्यों को पूर्ण कराया जा सके। यह बात कही कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जो स्थानीय कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खरई मंडल में आयोजित विकास एवं हिताग्रहीमूलक योजनाओं को लेकर विधायक जी से चर्चा कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे।
इस अवसर पर ग्रामीणजनों ने भी अपनी कई समस्याओं को विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के समक्ष रखा जिन्हें विकास एवं हितग्राही मूलक योजनाओं में को लेकर इंगित किया गया साथ ही संबंधित हितग्राही से चर्चा कर उसकी समस्या का निदान भी किया गया। विधायक जी से चर्चा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय दायित्ववान कार्यकर्ताओं भी इस अवसर पर मौजूद रहे जिन्होंने भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं से ग्रामवासियेंा को अवगत कराया। इसके साथ ही कार्यक्रम समापन उपरांत विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने ग्राम-ग्राम जाकर जनसंपर्क करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के हालातों का जायजा लिया और अनेकों ग्राम के हितग्राहियों से चर्चा भी की। कार्यक्रम उपरांत कार्यकर्ता साथियों के साथ सहभोज किया।
No comments:
Post a Comment