Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 30, 2022

नया साल नई पहचान के साथ उदय रेस्टोरेंट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन आज


प्रवेश के पहले लेना होगा पास, मिलेंगें आकर्षक पुरूस्कार और होंगी अनेकों खेल प्रतियोगिता

शिवपुरी-भले ही वर्तमान में एक बार फिर से कोरोना की आहट हो बाबजूद इसके हमने उदय रेस्टोरें में होने वाले न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर इंतजामात किए है जिसमें सेनेटाईजर, मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन भी होगा, साथ ही नया साल नई पहचान के साथ उदय रेस्टोंरेंट में भव्य रंगारंग कार्यक्रमों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन कार्यक्रम आज 31 दिसम्बर की रात्रि को होगा जिसमें प्रवेश के लिए पहले पास लेना होगा और उसके बाद आकर्षक पुरूस्कारों जीतने का मौका और अनेकों खेल प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकेंगें साथ ही पासधारी लोगों को यहां विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ भी स्वादिष्ट भोजन के रूप में मिलेगा। यह भव्य आयोजन किया जा रहा है गूंजता भारत  एवं उदय रेस्टोरेंट के द्वारा 2023 न्यू ईयर सेलिब्रेशन के रूप में एबी रोड़ स्थित हॉलीवड स्कूल के निकट होटल उदयविलास पैलेस में जिसके संबंध में उदय रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से कार्यक्रम आयोजकों सुश्री मणिका शर्मा, संदीप भौंसले, चन्द्रशेखर सोनी एवं जितेन्द्र पंसारी के द्वारा संयुक्त रूप से दी गई।

प्रतिभागियों के लिए सम्मिलित होने पर मिलेंगें आकर्षक पाईन्ट्स
उदय रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से आयोजकों ने बताया कि पास धारी लोगों के लिए आकर्षक प्रतियोगिताऐं रखी गई है जिसमें विभिन्न पॉईन्ट्स हासिल करते हुए विजयी प्रतिभागी बनने और आकर्षक पुरूस्कार जीतने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। यहां मिसेज न्यू ईयर ऑफ द नाईट, मिस्टर न्यू ईयर ऑफ द नाईट, बेस्ट चाईल्ड न्यू ईयर ऑफ द नाईट आयु 1 से 5 वर्ष, 6 से 15 वर्ष और 15 वर्ष से अधिक वर्ग में शामिल हों सकेंगें, पास लेकर कार्यक्रम में सहभागिता लेने वाले प्रत्येक पासधारी को एक श्योर गिफ्ट प्राप्त होगा साथ सबसे पहले प्रवेश लेने वाले पांच लोगों को आकर्षक पुरूस्कार मिलेगा, 7 लकी ड्रा में भी शामिल हो सकेंगें, बेस्ट कपल, तंबोला, बेस्ट न्यू ईयर कार्ड डेकोरेशन, बेस्ट डांस, बेस्ट सिंगिंग सहित सरप्राईज गेम्स भी होंगें जिसमें पासधारी शामिल हो सकेंगें। साथ ही पास के साथ ही यहां विभिन्न वैरायटियों के भोजन का लुत्फ भी उठाया जा सकेगा। बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा यहां आकर्षक स्टेज परफोर्मेंस भी दी जाऐंगी।

यहां प्राप्त होंगें पास
शहर के मध्य एबी रोड़ हॉलीवड स्कूल के निकट स्थित होटल उदयविलास पैलेस में आयोजित होने वाले नया साल नई पहचान 2023 न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए विभिन्न स्थानों पर पास प्राप्त किए जा सकेंगें। प्रति व्यक्ति 350 रूपये, कपल के लिए 700 रूपये एवं सपिरवार दो बच्चों के साथ 1200 रूपये के साथ यह पास उपलब्ध हो सकेंगें। पास प्राप्त करने के लिए जितेन्द्र पंसारी पिछोर 9074610000, गूंजता भारत मणिका शर्मा 7692070150, सचिन भौंसले होटल उदय विलास 9425710570, आर्ची गिफ्ट गैलरी, नाई की बगिया 9131198611, भारती पान भण्डार (रोहित बंसल) माधवचौक 9993475129, कुशवाह बर्तन भण्डार(गुरूदत्त कुशवाह)कमलागंज 8878276018, मे.विनोदकुमार मांगीलाल, सब्जी मण्डी के पास, कोर्ट रोड़ 9399239306, संजयपुरी गोस्वामी राजेश्वरी मंदिर 9425764441, राईन ट्रेवल्स, प्रायवेट बस स्टैण्ड 7869636140, विनीत शर्मा, डांस अनलिमिटेड ऐकेडमी, एम.एम.हॉस्पिटल के पास 7389036907, एड.सुनील भुगड़ा, दीवान सा.के पुराने पेट्रोल के सामने, एबी रोड़ 9926216230, रूपसी ब्यूटी पार्लर(श्रीमती शशि शर्मा) साईंस कॉलेज के पास, फिजीकल रोड़ 9575666770, सुधीर चावला(सुशील मॉन्टेसरी हा.से.स्कूल)98, गांधी कॉलोनी 8718980633, सुशील इंस्टीट्यूट फिजीकल रोड़ 9179343434, आर.आर.मेडीकल, पोहरी बस स्टैण्ड, 8827660221, कपिल मिनोचा(कपिल जूस सेंटर) माधवचौक शिवपुरी 9977300290 से संपर्क कर प्राप्त किए जा सकते है।

No comments:

Post a Comment