Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, December 17, 2022

शासकीय भूमि पर रखी झलकारी बाई की प्रतिमा को जानबूझकर तोडऩे का आरोप


प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता से अबैधानिक रूप से रखी जा रही जगह जगह प्रतिमा, पनप रहा है जातिगत भेदभाव

शिवपुरी/पिछोर। नगर पिछोर में प्रशासन की उदासीनता के चलते महापुरूषों की अवैध तरीके से कहीं भी प्रतिमाएं रातों रात स्थापित की जा रहीं है। गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात लोगों ने बीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा को स्थापित किया गया था जिसे शुक्रवार-शनिवार की रात्रि में तोड़ दिया गया।

जानकारी अनुसार फरियादी बलवीर सिंह पुत्र मुन्नालाल कोली निवासी पिछोर ने थाना पिछोर आकर थाना पिछोर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 दिसम्बर की रात्रि लगभग 10 बजे की बात है कि मैं नारायण सिंह कोली, अच्छेलाल गोतम के साथ बीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा राजघाट कॉलोनी पीएचई विभाग पिछोर के पास रखी मूर्ति की सुरक्षा कर रहे थे तथा राजघाट कॉलोनी निवासी बलवंत चौहान आया और बोला ये मूर्ति मेरी जगह पर क्यो रखी है और जातिसूचक गाली गलौंच करने और जेसीबी से मूर्ति गिरा दी जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई जिसे हम लोगों ने मौके पर देखा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने बलवंत चौहान के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया।

हिन्दू समाज को तोडने की साजिश

जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल पवन शर्मा ने बताया कि नगर में अबैधानिक रूप से महापुरूषों की प्रतिमाओं को स्थापित होना तथा तोड़ा जाना जैसी घटनाऐं हिन्दू समाज को तोडऩे का कार्य कर रही है, जातिगत दरार डालने की साजिश रची जा रही है, इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की है।  

No comments:

Post a Comment