शिवपुरी/पिछोर-विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर समस्त संकुल प्राचार्य, हाई सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य, हाई स्कूल प्राचार्य, मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल आचार्य तथा सीएम राइज विद्यालय आदि के आचार्यों को लेकर नवागंतुक विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने बीईओ का पदभार ग्रहण करते ही एक बैठक आहूत की। उक्त बैठक जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में बुलाई गई बैठक में मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं की ई केवाईसी का सत्यापन कराना शेष रह गया छात्रवृत्ति अपडेशन का कार्य, छात्रों की प्रोफाइल अपडेट करना तथा सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का तत्काल निराकरण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन करने के संबंध और परीक्षा संबंधी विस्तृत चर्चा करने के उपरांत उचित दिशा निर्देश दिए गए।
वही मौके पर उपस्थित सभी प्राचार्य ने बैठक में रखे गए बिंदुओं पर युद्ध स्तर पर कार्य करने की सहमति प्रदान की बैठक में विकास खंड शिक्षा अधिकारी गुप्ता ने कहा कि किसी भी तरह की सीएम हेल्पलाइन लंबित नहीं रहना चाहिए तत्काल मौके पर जाकर शिकायतकर्ता से मिलकर शिकायत का सही निराकरण होना चाहिए विद्यालयों का संचालन समय पर होना चाहिए सभी विद्यालयों में साफ-सफाई होनी चाहिए समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी निर्धारित समय पर विद्यालय में पहुंचना होगा एवं निर्धारित समय पर ही विद्यालय छोडऩा होगा इसके अलावा गुप्ता ने कहा कि विद्यालयों से संबंधित सामान्य जानकारी अपडेट रखी होगी
इस संबंध में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तदोपरांत बी ई ओ विनोद गुप्ता द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया और उपस्थित स्टाफ से कार्यालयीन व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया
No comments:
Post a Comment