बैराड़- प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बैराड़ ने डीपीसी अंगद सिंह तोमर का स्वागत किया,नगर के पैराडाइज पब्लिक स्कूल बैराड़ पर आयोजित कार्यक्रम में डीपीसी अंगद सिंह तोमर का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन तहसील बैराड़ के अध्यक्ष एवं संचालक गुरु कृपा हायर सेकंडरी स्कूल बैराड़ धर्मेंद्र सिंह धाकड़ ने मुख्य अतिथि का शॉल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीपीसी अंगद सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको मैं पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाने की कोशिश करूंगा इसके साथ ही उन्होंने कहा की हम सभी को मिलकर के शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन समय के भीतर करना चाहिए ,इसके लिए समय-समय पर हमारे बी आर सी बी एसी सीएसी आप सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे और उन्होंने सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों से कहा कि विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं का में निराकरण करने की कोशिश करूंगा।इस अवसर पर उपस्थित सभी संचालकों ने सभी अतिथियों का शॉल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन पैराडाइज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बैराड़ संचालक कल्याण सिंह वर्मा ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एपीसी अतर सिंह राजोरिया,पोहरी बीआरसी मांगीलाल वर्मा,बीएसी भरत सिंह धाकड़, बीएसी शिवदयाल शर्मा, बीएसी भंवर सिंह धाकड़, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गाजीगढ़ प्राचार्य अवधेश सिंह तोमर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोवर्धन प्राचार्य लखन लाल जाटव,सीएसी जसराम वर्मा,सीएसी अजय पांडे,भास्कर झा गायत्री ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल बैराड़,वीरेंद्र गुप्ता राइजिंग पब्लिक हाई स्कूल बैराड़,अवधेश पाठक डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल बैराड़, अभिषेक पांडे जीनियस वर्ल्ड स्कूल बैराड़,अभिनव मंगल किड्स गार्डन स्कूल बैराड़,संजय धाकड़ आइडियल पब्लिक स्कूल बैराड़,नरेश ओझा चाइल्ड डेवलपमेंट स्कूल बैराड़, सुनील कुमार प्रगति पब्लिक स्कूल बैराड़,सुरेश कुशवाह तृप्ति पब्लिक स्कूल बैराड़,
खुशी केशव उपाध्याय खुशी मेमोरियल स्कूल गोवर्धन,महेंद्र धाकड़ ग्रीन गार्डन स्कूल बैराड़,श्रीमती किरण पांडे यूनिक पब्लिक स्कूल बैराड़, कल्पना गुप्ता न्यू राइजिंग पब्लिक स्कूल बैराड़,देवेंद्र गुप्ता आदर्श विद्यालय बैराड़, धर्मवीर भारद्वाज संचालक डी व्ही नेशनल कान्वेंट स्कूल बैराड़, सुनील धाकड़ क्रिएटिव किड्स स्कूल बैराड़,केदारी राठौर बैराड़ पब्लिक स्कूल बैराड़,पान सिंह धाकड़,सोवरन कुशवाह न्यू विद्या विहार स्कूल बैराड,रामकुमार शर्मा एल एम डी पब्लिक स्कूल बैराड़,श्रीमती भारती यादव प्रथा विद्यापीठ स्कूल बैराड़ एवं संजीव धाकड़ रेडियंट पब्लिक स्कूल बैराड़ आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment