Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 29, 2022

चतुर्भुज हॉस्पिटल में ईको जांच की सुविधा प्रारंभ


हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष चौहान द्वारा किया गया मरीजों का इलाज

शिवपुरी- शहर के चतुर्भुज हॉस्पिटल में ईको जांच की सुविधा हुई प्रारंभ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष चौहान द्वारा मरीजों का इलाज किया गया। चतुर्भुज हॉस्पिटल के प्रबंधक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहर में हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को ईको की जांच के लिए ग्वालियर अथवा अन्य महानगरों में जाना पड़ता था लेकिन अब यह सुविधा शिवपुरी के चतुर्भुज हॉस्पिटल में प्रारंभ कर दी गई है जिससे शिवपुरी एवं जिले भर के हृदय रोग मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा ईको की जांच डॉ आशीष चौहान द्वारा की जाएंगी उल्लेखनीय है कि डॉ आशीष चौहान पूर्व में देश के कई नामी-गिरामी हॉस्पिटलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं उनके द्वारा माह के प्रत्येक गुरुवार को समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उनकी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। डॉ श्री चौहान द्वारा आज चतुर्भुज हॉस्पिटल में मरीजों की ईको की जांच कर परामर्श दिया गया। चतुर्भुज हॉस्पिटल में ईको की जांच की सुविधा उपलब्ध होने से जिलेभर के मरीजों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment