Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 16, 2022

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने पर की चर्चा


शासन को प्रस्ताव भेजने के अधिकारियों को दिए निर्देश

शिवपुरी- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिवपुरी जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान माधव नेशनल पार्क के सैलिंग क्लब पहुंचे। जहां उन्होंने माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने के संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की। मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माधव नेशनल पार्क को कोर एवं बफर जोन बनाने पर चर्चा की। 

चर्चा के दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि माधव नेशनल पार्क 375 वर्ग किलोमीटर का कोर एरिया है जबकि बफर जोन के रूप में 1650 वर्ग कि.मी. का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। इस दौरान अधिकारियों ने माधव नेशनल पार्क में 15 जनवरी तक 2 मादा एवं 1 नर टाईगर बांधवगढ़ एवं पन्ना नेशनल पार्क से भेजने की जानकारी दी। इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, सांसद डॉ.के.पी.सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, माधव नेशनल पार्क के संचालक उत्तम कुमार शर्मा, सीसीएफ पालीवाल, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल आदि साथ थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री राघवेन्द्र शर्मा के निवास पर पहुंचकर परिजनों से की चर्चा
शिवपुरी-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले के एकदिवसीय प्रवास के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेन्द्र शर्मा के फतेहपुर स्थित शिवपुरी पब्लिक स्कूल के पास निवास पर पहुंचकर परिजनों से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राघवेन्द्र शर्मा के पिता रामकृष्ण शर्मा और उनकी माताजी श्रीमती हंसमुखी शर्मा से भी कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया मौजूद थे।

सीएम शिवराज की सभा में घुसे ओबीसी महासभा के पदाधिकारी, 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर दिखाए काले झंडे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शुक्रवार को शिवपुरी में ओबीसी महासभा के विरोध का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री जनसेवा संभाग स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने आए सीएम की सभा में ओबीसी महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घुस आए। उन्होंने काले कपड़े दिखाकर मुख्यमंत्री का विरोध किया। संगठन के लोग ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग कर रहे थे।

चुनाव नजदीक आते ही उठा मुद्दा
मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव नजदीक आते ही ओबीसी आरक्षण का मुद्दा फिर जोर पकडऩे लगा है। शुक्रवार को ओबीसी महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शिवपुरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाए। यहां यरण्म शिवराज सिंह स्थानीय पोलो ग्राउंड पर आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा संभाग स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने आए थे। इस दौरान ओबीसी महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मेलन में घुस आए। दो युवक काले कपड़े लेकर आ गए और मुख्यमंत्री की सभा का विरोध किया।

युवकों के घुसने से मचा हड़कंप
सीएम की सभा में काले कपड़े लेकर इन युवकों के घुस आने के बाद हड़कंप मच गया। सभा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन युवकों की पिटाई कर दी, बाद में इन युवकों को पकड़ लिया गया। शिवपुरी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत संभागस्तरीय हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद केपी यादव, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment